Xiaomi अगले साल यानी 2021 में तीन फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। यह जानकारी Display Supply Chain Consultants (DSCC) के CEO, Ross Young ने शेयर की है। इससे पहले शाओमी एक फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रही थी। शाओमी के अतिरिक्त नए साल में हमें ओप्पो और सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन भी देखने को मिल सकते हैं। यंग ने एक अन्य ट्वीट में बताया कि SamsungGalaxy Fold 3 में छोटा मुख्य डिस्प्ले और कवर डिस्प्ले नजर आएगा। यंग के ट्वीट के मुताबिक अगले फोल्डेबल स्मार्टफोन शाओमी की ओर से बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। Also Read - 13MP के ट्रिपल रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy M02s पर मिल रहा Offer
Xiaomi लॉन्च कर सकती है तीन फोल्डेबल फोन
उन्होंने बताया कि Xiaomi तीन फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जो साल 2021 में बाजार में देखने को मिल सकते हैं। ये स्मार्टफोन तीन डिजाइन टाइप- आउट-फोल्ड, इन-फोल्ड और क्लैमशेल में लॉन्च होंगे। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया है कि इनमें से कौन सा मॉडल पहले लॉन्च हो सकता है। इस साल की शुरुआत में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था शाओमी ने सैमसंग डिस्प्ले और LG डिस्प्ले को फोल्डेबल OLED पैनल के ऑर्डर दिए हैं। इन डिस्प्ले का ऑर्डर एक clamshell टाइप फोन के लिए दिया गया है। Also Read - 32MP सेल्फी, 64MP बैक कैमरे वाले Redmi Note 9 Pro Max को 4000 रुपये सस्ते में खरीदने का मौका
एक अन्य ट्वीट में यंग ने बताया कि सैमसंग Galaxy Z Fold 3 स्मार्टफोन को पिछले फोन Galaxy Z Fold 2 के मुकाबले छोटे डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर सकती है। यह स्मार्टफोन ओपन होने के बाद 7.59-inch से 7.55-inch का हो सकता है। वहीं फोन का कवर डिस्प्ले 6.21 inch का हो सकता है, जो गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 में 6.23 inch का था। इसके अतिरिक्त यंग ने बताया है कि Galaxy Z Flip 3/ Flip Lite स्मार्टफोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। Also Read - OnePlus 9, OnePlus 9 Pro की नई लीक, सामने आए कई फीचर्स
साउथ कोरियन कंपनी इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और low-temperature polycrystalline silicon (LTPO) टेक्नोलॉजी फोन में देखने को मिल सकती है। इसके अतिरिक्त एक हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी Galaxy Z Flip 2, Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Fold Lite स्मार्टफोन को साल 2021 में लॉन्च कर सकती है। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy Z Flip 2 स्मार्टफोन में 6.7-inch का इंटरनल डिस्प्ले और 3inch का एक्सटर्नल डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। जबकि Galaxy Z Fold 3 में 7-inch का इंटरनल डिस्प्ले और 4-inch का एक्सटर्नल डिस्प्ले मिल सकता है।