Xiaomi Mi 10i ने बड़ा धमाका किया है। पिछले हफ्ते लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन की भारतीय बाजार में 200 करोड़ रुपये की बिक्री हुई है। इस बात की जानकारी कंपनी के MD और ग्लोबल VP मनु कुमार जैन ने दी है। जैन ने ट्वीट कर बताया कि 108MP के कैमरे वाले Mi 10i स्मार्टफोन ने पहली सेल में 200 करोड़ रुपये का मार्क क्रॉस कर लिया है। यह स्मार्टफोन 5 जनवरी को भारत में लॉन्च हुआ था और 7 जनवरी को पहली बार सेल पर आया था। कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। Xiaomi Mi 10i सबसे कम कीमत में 108MP और Snapdragon 750G के साथ आने वाला स्मार्टफोन है। Also Read - Xiaomi Mi 11X और Mi 11X Pro की कीमत लॉन्च से पहले लीक, जानें खास बातें
2️⃣0️⃣0️⃣ Crore 📢 Also Read - Redmi का गेमिंग फोन 3C सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट, मिलेगा 64MP कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
Super stoked to announce that the #108MP camera #Mi10i crossed ₹ #200Crore mark in the first sale! 😍 Also Read - Redmi 10 series और Redmi Note 10s जल्द भारत में होंगे लॉन्च, सामने आई जानकारी
Thank you all our incredible #MiFans & partners for showering the love on #ThePerfect10 💙🧡
RT with #Mi10i to spread the word 🔁
I ❤️ #Mi #Xiaomi #India 🇮🇳 pic.twitter.com/0NLofb6Y0h
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) January 12, 2021
Xiaomi Mi 10i की कीमत
शाओमी ने इस फोन को 20,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। हालांकि फोन का बेस वेरिएंट अभी तक सेल पर नहीं आया है। स्मार्टफोन के 6GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। जबकि 6GB + 128GB और 8GB + 128GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 21,999 रुपये और 23,999 रुपये है। पहली सेल में यह स्मार्टफोन 1000 रुपये के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हुआ था। उसके साथ ही ICICI बैंक के कार्ड्स पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा था।
स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi Mi 10i 5G स्मार्टफोन 6.67 Inch के IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जो एक FHD+ स्क्रीन है। इसमें 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो, 450nits की ब्राइटनेस, HDR10 सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। स्मार्टफोन में सेंटर पंच होल स्क्रीन दी गई है, जो गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह स्मार्टफोन IP53 रेटिंग के साथ आता है।
कैमरा
कैमरा की बात करें तो यह स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो EIS के साथ आता है। वहीं रियर साइड में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जो राउंड शेप्ड कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है। स्मार्टफोन में 108-megapixel का Samsung ISOCELL HM2 मुख्य सेंसर दिया गया है। इसके अतिरिक्त फोन में 8-Megapixel का Wide Angle लेंस, 2-Megapixel का Macro कैमरा और एक 2-Megapixel का Depth सेंसर दिया गया है।
प्रोसेसर और अन्य फीचर्स
स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 750G चिपसेट पर काम करता है, जो Adreno 619 GPU के साथ आता है। स्मार्टफोन में 8GB तक का LPPDR4x RAM और 256GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह Android 10 पर आधारित MIUI 12 पर रन करता है। फोन में 4,820mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि बैटरी 58 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी। यह हैंडसेट डुअल सिम सपोर्ट, 4G/5G, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.1, GPS, dual-frequency GPS, NFC, USB–C, IR blaster,स्टीरियो स्पीकर और 3.5mm ऑडियो जैक के साथ आता है।