Xiaomi Mi 11 का कॉन्सेप्ट रेंडर सामने आया है, जो कंपनी के अगले फ्लैगशिप के अनुमानित डिजाइन की एक झलक दिखाता है। रेंडर में स्मार्टफोन का फ्रंट और रियर दोनों डिजाइन नजर आता है। इस हफ्ते की शुरुआत में शाओमी के को-फाउंडर और सीईओ ली जून ने Qualcomm Snapdragon Tech Summit 2020 में Xiaomi Mi 11 की लॉन्चिंग की पुष्टि की थी। यह स्मार्टफोन उन फोन्स में से एक होगा जिन्हें Snapdragon 888 SoC मिलेगा। Mi 11 स्मार्टफोन के साथ ही कंपनी Mi 11 Pro स्मार्टफोन को भी लॉन्च करेगी। Also Read - Mi 11 की 10 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिकी, Xiaomi की हुई जबरदस्त कमाई
कॉन्सेप्ट डिजाइनर Ben Geskin ने Xiaomi Mi 11 का रेंडर ट्वीट किया है, जो लीक्स पर आधारित है। इस रेंडर के मुताबिक स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश के साथ मिल सकता है। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्प्ले मिल सकता है। Mi 11 के रेंडर में हमें पंच होल डिस्प्ले डिजाइन भी देखने को मिलता है, जिसमें कंपनी सिंगल सेल्फी कैमरा दे सकती है। चीनी सोशल मीडिया वीबो पर कुछ अन्य तस्वीरें भी सामने आई हैं, जो नए रेंडर से मिलती जुलती हैं। एक लीक इमेज के मुताबिक नए MI स्मार्टफोन में आईआर ब्लास्टर देखने को मिलेगा। Also Read - Xiaomi Mi 11 Pro में होगा 120x जूम (Zoom) वाला कैमरा और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट!
Xiaomi Mi 11 संभावित स्पेसिफिकेशन्स
चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट के मुताबिक, Xiaomi Mi 11 और Mi 11 Pro दोनों ही स्मार्टफोन्स एक जैसे लुक और डिजाइन के साथ आएंगे। ये 6 इंच के QHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकते हैं। इसके डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेंगे। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया जा सकता है। फोन Qualcomm Snapdragon 888 SoC के साथ आएगा और 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। Also Read - Redmi Note 10 और Mi 11 Series की लॉन्च से पहले फीचर्स आए सामने
संभावित कीमत
चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, Mi 11 की कीमत CNY 3,999 से CNY 4,499 के बीच रहेगी। यानि की इसे 45,000 रुपये से लेकर 50,700 रुपये के बीच में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, Mi 11 Pro को CNY 5,299 से लेकर CNY 5,499 यानि की 60,000 रुपये से लेकर 62,000 रुपये के बीच में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, फोन के वेरिएंट्स और कीमत के बारे में फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है।