शाओमी ने हाल में ही फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi Mi 11 को चीन में लॉन्च किया है। अफवाह हैं कि कंपनी Xiaomi Mi 11 Pro स्मार्टफोन को फरवरी या मार्च में लॉन्च कर सकती है। कुछ रिपोर्ट्स ऐसी भी आ रही है कि कंपनी Xiaomi Mi 11 Lite 4G स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है। हाल में ही एक टिप्स्टर ने Xiaomi Mi 11 Lite स्मार्टफोन की जानकारी साझा की थी, जो इस साल लॉन्च होने वाले शाओमी के 9 स्मार्टफोन में से एक होगा। Also Read - Xiaomi Mi 11 Pro में होगा 120x जूम (Zoom) वाला कैमरा और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट!
टिप्स्टर की मानें तो यही फोन या इसके दूसरे वेरिएंट्स कुछ जगहों पर Poco F2 के नाम से लॉन्च हो सकते हैं। अब इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने आई है। एक यूट्यूबर ने Xiaomi Mi 11 Lite स्मार्टफोन को दो रंग ब्लू और ब्लैक में दिखाया है, जो पहली नजर में Mi 11 का टोनडाउन वर्जन लगता है। यूट्यूबर द्वारा शेयर किए गए रेंडर के मुताबिक इस स्मार्टफोन में पंच होल डिजाइन मिलेगा। इसके अतिरिक्त हैंडसेट में स्कॉयर शेप्ड कैमरा मॉड्यूल होगा, जो Mi 11 के प्लेन वर्जन जैसा ही नजर आएगा। Also Read - Flipkart Sale: 6GB RAM और 5000mAh बैटरी वाला POCO M2 कम कीमत में खरीद सकते हैं, जानिए Offer
Xiaomi Mi 11 Lite Specifications (अनुमानित)
यूट्यूबर्स के मुताबिक Xiaomi Mi 11 Lite स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन का डिस्प्ले Full HD+ रेजलूशन सपोर्ट करेगा। फोन के फ्रंट कैमरा को लेकर कोई जानकारी नहीं है। वीडियो में बताया गया है कि फोन में IPS LCD पैनल दिया जाएगा, जिसके कारण कंपनी इसमें रियर फिंगरप्रिंट सेंसर या साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दे सकती है। हालांकि रेंडर में फिगंरप्रिंट नजर नहीं आता है। Also Read - Redmi Note 10 और Mi 11 Series की लॉन्च से पहले फीचर्स आए सामने
यह स्मार्टफोन Snapdragon 732G चिपसेट पर काम करेगा। फिलहाल बाजार में POCO X3 स्मार्टफोन इस प्रोसेसर के साथ मौजूद है। यह हैंडसेट 6GB की RAM और 128GB के स्टोरेज के साथ आ सकता है। रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और एक 5 मेगापिक्सल का लेंस मिल सकता है। यूट्यूबर का दावा है कि यह स्मार्टफोन मार्च के अंत तक लॉन्च हो सकता है। हालांकि इस जानकारी की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।