Xiaomi Mi 11 के लॉन्च से पहले कीमतें ऑनलाइन लीक हो गई हैं। लीक रिपोर्ट से मालूम चलता है कि अपकमिंग Xiaomi फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत कंपनी के प्रीविएस फ्लैगशिप Mi 10 स्मार्टफोन से ज्यादा होगी। शाओमी ने Mi 10 स्मार्टफोन को चीन में फरवरी में लॉन्च किया था वहीं भारत में यह स्मार्टफोन मई महीने में लॉन्च हुआ था। Also Read - 108MP कैमरे वाले Xiaomi Mi 10 का एक और सस्ता वेरिएंट जल्द हो सकता है लॉन्च
शाओमी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Mi 11 को लगातार टीज कर रहा है। लेटेस्ट टीज वीडियो में शाओमी ने Mi 11 की हल्की झलक दिखाई हैं। Xiaomi Mi 11 को शाओमी अगले हफ्ते चीन में लॉन्च कर रही है। कुछ रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि इस फोन के साथ शाओमी Mi 11 Pro को भी लॉन्च कर सकता है। Also Read - 32MP सेल्फी, 64MP बैक कैमरे वाले Redmi Note 9 Pro Max को 4000 रुपये सस्ते में खरीदने का मौका
Xiaomi Mi 11 Expected Price
Xiaomi Mi 11 की कीमत की बात करें तो ऑनलाइन लीक इनफॉर्मेशन के मुताबिक शाओमी के इस फोन के बेस वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 4,500 CNY (करीब 50,700 रुपये) हो सकती है। वहीं दूसरा वेरिएंट 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ 4,800 CNY (करीब 54,000 रुपये) की कीमत में पेश किया जा सकता है। शाओमी के अपकमिंग फोन का टॉप-एंड वेरिएंट 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ 5,2.0 CNY (करीब 58,600 रुपये) की कीमत में पेश हो सकता है। Also Read - OnePlus 9, OnePlus 9 Pro की नई लीक, सामने आए कई फीचर्स
शाओमी ने Mi 10 स्मार्टफोन को भारत में 128 GB बेस वेरिएंट के साथ भारत में 49,999 रुपये की कीमत में पेश किया था। इसके साथ ही टॉप एंड वेरिएंट को 256GB स्टोरेज के साथ 54,999 रुपये की कीमत में पेश किया था। वहीं होम मार्केट चीन में Mi 10 स्मार्टफोन को 45,000 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था।
Xiaomi Mi 11 में क्या होगा खास
रिपोर्ट्स की मानें तो Xiaomi M2011K2C को जिसे पहले कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर स्पॉट किया गया है, Xiaomi Mi 11 सीरीज का स्मार्टफोन हो सकता है। Mi 10 सीरीज की तरह ही Mi 11 सीरीज में भी कंपनी दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है, जो Mi 11 और Mi 11 Pro होंगे। M2011K2C मॉडल नंबर स्मार्टफोन के वैनिला वर्जन हो सकता है, जिसका कोडनेम Venus बताया जा रहा है।
गीगबेंच की लिस्टिंग के मुताबिक यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ आता है। जिसमें 12GB की रैम और एंड्रॉयड 11 ओएस प्रदान किया जा सकता है। वहीं 3C की लिस्टिंग के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 55W का फास्ट चार्जर दिया जा सकता है। दोनों ही स्मार्टफोन शाओमी की ओर से आने वाले पहले स्मार्टफोन होंगे, जिनमें क्वाड एचडी प्लस रिजोल्यूशन मिलेगा। हालांकि दोनों फोन 120Hz की रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएंगे। अन्य स्पेक्स की बात करें तो Xiaomi Mi 11 के दोनों फोन में स्कॉयर शेप का कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है, जिसका मुख्य कैमरा 108MP का होगा। साथ ही सामान्य वर्जन में 4,780mAh की बैटरी दी जा सकती है, जबकि प्रो वर्जन में 4,970mAh रेटेड बैटरी मिल सकती है।