Xiaomi ने कल ही घरेलू बाजार में अपने Mi 11 फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन के लॉन्च के बाद ही इस सीरीज के प्रो मॉडल के लॉन्च के बारे में जानकारी सामने आई है। Mi 11 Pro को फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है। चीनी टिप्स्टर Digital Chat Station ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर इस स्मार्टफोन के लॉन्च से जुड़ी जानकारी शेयर की है। साथ ही, ये भी बताया कि Mi 11 Pro में कल लॉन्च हुए स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले अपग्रेडेड फीचर्स दिए जा सकते हैं। Also Read - 108MP कैमरा, MediaTek Dimensity 1200 के साथ लॉन्च होगा Realme का अगला फ्लैगशिप
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि Xiaomi अपने एक ही सीरीज के अपग्रेडेड मॉडल को रेग्यूलर इंटरवल पर लॉन्च कर रहा हो। इससे पहले भी कंपनी ने अपने Redmi 9 सीरीज के कई वेरिएंट्स को लगातार अंतराल पर लॉन्च किए हैं। Xiaomi Mi 11 इंडस्ट्री का पहला स्मार्टफोन है जो Qualcomm Snapdragon 888 5G SoC के साथ लॉन्च हुआ है। फोन में 108MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इस साल कंपनी ने Mi 10 और Mi 10 Pro को साथ में लॉन्च किया था। कंपनी ने महज कुछ महीनों के बाद ही Mi 10T को भी लॉन्च किया। Also Read - OPPO Find X3 Pro सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ स्पॉट, सामने आए फीचर्स
संभावित फीचर्स
चीनी टिप्स्टर द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, इस प्रो मॉडल को स्प्रिंग फेस्टिवल के तुरंत बाद लॉन्च किया जाएगा। इसे मिड फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 480Hz टच सैम्प्लिंग रेट वाला डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है। इसके अलावा इस प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्ट्स (Corning Gorilla Glass Victus) प्रोटेक्शन दिया जा सकता है। Also Read - Redmi Note 10 और Mi 11 Series की लॉन्च से पहले फीचर्स आए सामने
कल लॉन्च हुए Mi 11 के फीचर्स की बात करें तो ये 6.81 इंच वाले 2K डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। इसके डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 3200 x 1440 पिक्सल दिया गया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 888 SoC प्रोसेसर दिया गया है। फोन 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और हार्ट रेट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
फोन के कैमरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये 108MP कैमरे के साथ आता है। फोन में 13MP का सुपर वाइड एंगल कैमरा सेट-अप दिया गया है। इसके अलावा फोन में 5MP का टेलिफोटो मैक्रो लैंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 20MP का कैमरा दिया गया है। Mi 11 में 4,600mAh की बैटरी दी गई है। फोन Android 11 पर आधारित MIUI 12 के साथ आता है। फोन में 55W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। ये 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।