Xiaomi की फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 11 Pro के लॉन्च में अब कम ही दिन बचे हैं। जैसे जैसे इस स्मार्टफोन का लॉन्च डेट नजदीक आ रही है फोन के बारे में कई इनफॉर्मेशन लीक हो रही हैं। चाइनीज सोशल मीडिया साइट Weibo पर लीकस्टर Digital Chat Station ने इस स्मार्टफोन के बैटरी को लेकर कुछ जानकारी शेयर की है। लीक इंफॉर्मेशन की माने तो Mi 11 Pro स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। Also Read - 64MP कैमरा, 6GB, 33W फास्ट चार्जिंग और 32MP सेल्फी कैमरा वाला Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max हुआ सस्ता, 727 रुपये EMI पर खरीदने का मौका
Mi 11 Pro स्मार्टफोन की बैटरी को लेकर पहले भी रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई थी। Digital Chat Station का कहना है कि इस स्मार्टफोन फास्ट चार्ज के लिए डुअल सेल बैटरी दी जा सकती है। रिपोर्टस की माने तो Mi 11 Pro स्मार्टफोन में 80W वायरलेस चार्जिंग दी जा सकती है। इसके साथ ही वायर्ड चार्जिंग की बात करें इसमें 120W फास्ट चार्ज दिया जा सकता है। इसके साथ ही कुछ रिपोर्ट्स में यहां तक दावा किया जा रहा है कि शाओमी के इस स्मार्टफोन में 200W की बैटरी दी जा सकती है। हालांकि यह फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी Mi MIX 4 में दी जा सकती है। Also Read - Xiaomi Redmi Note 10, Note 10 Pro और Note 10 Pro Max भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
पिछले कुछ समय से मेनस्ट्रीम स्मार्टफोन मार्केट में 100W+ फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी की एक्सेप्टेंस काफी बढ़ी है। ऐसे में कई ऑरिजनल एक्यूपमेंट मैन्यूफैक्चर्स (OEM) डुअल सेल बैटरी की ओर रुख कर रहे हैं। Digital Chat Station का यह भी कहना है कि अपकमिंग गेमिंग स्मार्टफोन ASUS ROG Phone 4, Black Shark 4, और Nubia Red Magic 6 स्मार्टफोन ऐसे ही कॉन्फिग्रेशन के साथ लॉन्च हो सकते हैं। डुअल सेल बैटरी न सिर्फ फास्ट चार्जिंग में हेल्प करने के साथ फोन को ओवरहीट होने से बचाते हैं। Also Read - Redmi Note 10 Series कल भारत में होगी लॉन्च, 108MP कैमरे वाले फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें हर बात
Mi 11 Pro: स्पेसिफिकेशन्स
Mi 11 Pro स्मार्टफोन में 6.8-इंच की 2K AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इस स्मार्टफोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है। रिपोर्ट्स की माने तो इस स्मार्टफोन में 120X जूम वाला कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। माना जा रहा है कि Xiaomi Mi 11 के Pro वेरिएंट में कैमरा एक्स्ट्रा फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है। यह पहले से मालूम है कि शाओमी का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट के साथ 12GB की LPDDR5 RAM और 256GB की UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है।