शाओमी (Xiaomi) ने पिछले साल के अंत में फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi Mi 11 से पर्दा उठाया था, लेकिन यह स्मार्टफोन 1 जनवरी को सेल पर आया। उस वक्त कंपनी ने बताया था कि पहली सेल में कंपनी ने सिर्फ 5 मिनट में 1.5 अरब युआन (लगभग 17 अरब रुपये) का रेवेन्यू जनरेट किया है। हालांकि तब कंपनी (Xiaomi) ने यह नहीं बताया था कि Xiaomi Mi 11 की कितनी यूनिट्स इस सेल में बिकी हैं। एक अनाधिकारिक अनुमान के मुताबिक स्मार्टफोन की 3,50,000 यूनिट्स इस सेल में सिर्फ 5 मिनट में बिकी थी। यह अनुमान 4,300 युआन की औसत कीमत के आधार पर लगाया गया था। Also Read - 108MP + 13MP + 2MP + 2MP कैमरे, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले 5G फोन Xiaomi Mi 10 पर Amazon Sale में बंपर Discount
हालांकि, अब कंपनी ने आधिकारिक आंकड़े जारी कर दिए हैं। चीनी कंपनी की मानें तो उन्होंने पहली सेल में Xiaomi Mi 11 की 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेची हैं। इस मौके पर Xiaomi ने एक सेलीब्रेशन पार्टी रखी, जिसमें कंपनी के प्रमुख ली जून, रेडमी के जनरल मैनेजर Lu Weibing समेत कई कंपनी एक्जीक्यूटिव मौजूद थे। फ्लैगशिप स्मार्टफोन से चार्जर हटाने के बाद भी इसे काफी पॉपुलैरिटी मिली है। हालांकि ज्यादातर ऑर्डर नॉन-ग्रीन वेरिएंट के लिए हैं, जो चार्जर के साथ आता है। Also Read - Xiaomi Mi Mix Fold भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें खास बातें
पहले सेल में कंज्यूमर्स ने 20 हजार यूनिट्स ही Xiaomi Mi 11 Green Edition की खरीदी हैं। Mi 10 के मुकाबले कंपनी ने Mi 11 में कई बड़े बदलाव किए हैं, जिसमें स्क्रीन, परफॉर्मेंस, फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी और कई अन्य आस्पेक्ट शामिल हैं। बता दें कि यह स्मार्टफोन अभी सिर्फ चीन में लॉन्च हुआ है और यह क्वालकॉम के लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 888 के साथ आता है। Also Read - 108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, 20MP सेल्फी कैमरा, 8GB RAM और 33W फास्ट चार्जिंग वाले 5G फोन Xiaomi Mi 10T Pro पर तगड़ा Discount
Xiaomi Mi 11 Specifications
शाओमी Mi 11 स्मार्टफोन में 6.81 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है, जो टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर पंच होल और Corning Gorilla Victus प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह स्क्रीन ना केवल Mi 10 5G से बड़ी है, बल्कि शार्प भी ज्यादा है। स्मार्टफोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट और 480Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलता है। स्मार्टफोन में 4600mAh की बैटरी दी गई है, जो 55W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
यह स्मार्टफोन Snapdragon 888 चिपसेट पर काम करता है और इसमें 8GB व 12GB की LPDDR5 RAM के साथ-साथ 256GB की UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर स्कैनर दिया गया है, जो फोन अनलॉक करने के अतिरिक्त हर्ट रेट मॉनिटरिंग और ऑथेराइजिंग पेमेंट्स कर सकता है। अन्य फईचर की बात करें तो यह फोन Harman Kardon,डुअल नैनो सिम सपोर्ट, NFC, IR Blaster, Wifi 6 और Bluetooth 5.2 आदि के साथ आता है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12 पर रन करता है।