Xiaomi Mi 11 स्मार्टफोन 28 दिसंबर को लॉन्च होना है। यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा, जो Snapdragon 888 प्रोसेसर पर काम करेगा। शाओमी ने इस स्मार्टफोन के डिजान अभी तक आधिकारिक रूप से जारी नहीं किया है। हालांकि कथित Xiaomi Mi 11 स्मार्टफोन के दो लाइव शूट सामने जरूर आए हैं। यह दोनों ही तस्वीरें चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉम वीबो पर जारी हुई हैं, जो फोन के फ्रंट और रियर अपीयरेंस को दिखाते हैं। Also Read - Thomson लाया दो नए स्मार्ट TV, जानें इनकी कीमत और खूबियां
Mi 11 स्मार्टफोन की इन लाइव तस्वीरों से साफ है कि स्मार्टफोन में स्कॉयर शेप्ड कैमरा हाउसिंग देखने को मिलेगी, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और एक एलईडी फ्लैश लगा होगा। इस कैमरा सेटअप में कंपनी 108 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा लेंस प्रदान कर सकती है। शाओमी ने यह जानकारी जरूर दी है कि Mi 11 में कंप्यूटेशनल फोटोग्राफी टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी, जिससे बेहतर शॉट लिए जा सकते हैं। Also Read - Samsung Galaxy A52 की प्रोडक्शन भारत में शुरू, 5G वेरिएंट भी हो सकता है लॉन्च
Also Read - Xiaomi को बड़ा झटका, अमेरिका ने किया ब्लैकलिस्ट
Xiaomi Mi 11 में क्या होगा खास?
फोन के रियर पैनल को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि डिवाइस में लेदर बैक मिलेगा। हाल में आई एक लीक में बताया गया था कि यह स्मार्टफोन विभिन्न वेरिएंट और कलर एडिशन में लॉन्च हो सकता है। वहीं वॉल्यूम और पावर बटन को दाईं ओर देखा जा सकता है। दूसरी तस्वीर में स्मार्टफोन का फ्रंट व्यू नजर आ रहा है। हालांकि स्क्रीन का टॉप पार्ट तस्वीर में नजर नहीं आता है।
हाल में आई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि यह स्मार्टफोन पंच होल डिस्प्ले और फोर-साइड कर्व्ड डिजाइन के साथ लॉन्च हो सकता है। शाओमी के मुताबिक Mi 11 स्मार्टफोन में एक फ्रेश एड्वांस डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह स्मार्टफोन 120Hz के रिफ्रेश रेट और क्वाड एचडी प्लस रिजोल्यूशन के साथ आ सकता है। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन में 2.84GHz octa-core प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो Snapdragon 888 5G प्रोसेसर होगा। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन में 12GB का रैम दिया जा सकता है। यह डिवाइस Android 11 OS पर आधारित MIUI 12 पर काम करेगा।