शाओमी का Mi 6 स्मार्टफ़ोन अब एक बहु प्रतीक्षित स्मार्टफ़ोन बन गया है। इस स्मार्टफोन को लेकर बाज़ार में कई रुमर और खबरें भी आ चुकी हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि अब एक नयी लीक वेइबो पर नज़र आया है, वेइबो पर एक रिव्युवर ने एक पोस्ट किया है। जिसके अनुसार शाओमी Mi 6 स्मार्टफोन को दो अलग अलग डिस्प्ले वैरिएंट्स में पेश किया जा सकता है। आपको बता दें कि इनकी स्टोरेज में भी बदलाव हो सकता है। शाओमी Mi 6 स्मार्टफ़ोन को 4GB रैम, 32GB स्टोरेज और FHD पैनल के साथ 64GB स्टोरेज और QHD डिस्प्ले पैनल दो अलग अलग वैरिएंट्स में पेश किया जा सकता है। Also Read - 11GB RAM, 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग Redmi Note 11T 5G को सिर्फ 753 रुपये में लाएं घर, Amazon पर मिल रहा तगड़ा Discount
Also Read - Xiaomi Electric Scooter 4 Pro: शाओमी ने लॉन्च किया लो बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें रेंज से लेकर टॉप स्पीड तक की पूरी डिटेलइसे भी देखें: Rs. 14,000 की कटौती के साथ फ्लिप्कार्ट से महज़… में खरीदें सोनी एक्सपीरिया X स्मार्टफ़ोन Also Read - Xiaomi 13 सीरीज Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ नवंबर में हो सकती है लॉन्च, डिटेल्स लीक
हालाँकि स्टोरेज और रैम से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है लेकिन डिस्प्ले के अलग अलग वैरिएंट्स को देखते हुए कहा जा सकता है कि स्मार्टफ़ोन शाओमी Mi 6 को एक स्टैण्डर्ड वैरिएंट और एक Pro वैरिएंट में पेश किया जा सकता है।
अगर लीक के अनुसार स्मार्टफ़ोन के कैमरा पर नज़र डालें तो आपको बता देते हैं कि स्मार्टफ़ोन में सोनी का IMX386 सेंसर इसके 12-मेगापिक्सल के रियर कैमरा के लिए और सोनी IMX268 इसके 8-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के लिए दिया गया है।
पिछले कुछ रुमर्स के अनुसार, शाओमी बार्सिलोना में अगले महीने होने वाले MWC 2017 में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन Mi 6 पेश करने वाला था। आपको बता दें कि पिछले साल इसी इवेंट में कंपनी ने अपना Mi 5 स्मार्टफ़ोन पेश किया था। इसके अलावा अन्य खबरों के अनुसार, इस स्मार्टफोन को 6 फरवरी को पेश किया जा सकता है, और अगर ऐसा नहीं होता तो इसे मिड-अप्रैल में पेश किया जा सकता है।
इसे भी देखें: सामने आई वनप्लस 4 की कान्सेप्ट इमेज और स्पेसिफिकेशन की जानकारी
अभी तक सामने आए खुलासे के अनुसार शाओमी Mi 6 में कर्व्ड डिसप्ले होगा। इसके साथ ही यह स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर पेश हो सकता है। वहीं, इसमें होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर होने की भी उम्मीद है। यह स्मार्टफोन मैटल ब्लैक व डुअल टोन डिजाइन के साथ आ सकता है। Mi 6 में क्विक चार्जिंग की तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। जिसकी मदद से यूजर्स पांच मिनट स्मार्टफोन को चार्ज कर 5 घंटे तक यूज कर सकेंगे।
जानकारी के अनुसार शाओमी Mi 6 एंडरॉयड 7.0 नौगट या एंडरॉयड 7.1 नौगट के साथ एमआईयूआई 9 ओएस पर आधारित हो सकता है। इसके साथ ही इसमें 6GB रैम दी जा सकती है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट दिया जा सकता है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए Mi 6 में 16-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा जो की 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और डुअल-टोन एलइडी फ्लैश के साथ आ सकता है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 4-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, पावर बैकअप के लिए इसमें 3,000mAh क्षमता की बैटरी दी जा सकती है।
वहीं रिपोर्ट के अनुसार शाओमी Mi 6 स्मार्टफोन का मास प्रोडेक्शन शुरू हो चुका है और इसके साथ ही इसकी कीमत से जुड़ा खुलासा भी सामने आया है। Mi 6 के एक वेरियंट में एलसीडी डिसप्ले होगा, जबकि दूसरे वेरियंट में ओएलईडी कर्व्ड डिसप्ले उपलब्ध होगा। वहीं खबर के मुताबिक शाओमी Mi 6 एलसीडी डिसप्ले वेरियंट की कीमत आरएमबी 1,999 यानि लगभग 19,700 रुपए होगी। जबकि ओएलईडी वर्जन की कीमत आरएमबी 2,499 यानि लगभग 24,700 रुपए होगी।
इसे भी देखें: लेनोवो K5 नोट स्मार्टफ़ोन के 4GB रैम वाले वर्ज़न की कीमत में हुई है ये बड़ी कटौती