शाओमी ने आज Mi 6X Hatsune Miku स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन को अपनी घरेलू मार्केट में लॉन्च किया है। इस लिमिटेड-एडिशन स्मार्टफोन को कंपनी ने स्पेशल बॉक्स पैकेज के साथ पेश किया है, जिसमें कस्टमाइज्ड हैंडसेट और कुछ और चीजें हैं। Mi 6X Hatsune स्पेशल एडिशन की कीमत 2,099 Yuan (लगभग 21,867 रुपए) है। Also Read - Xiaomi ने Redmi Note 9, Note 9 Pro, Note 9 Pro Max स्मार्टफोन की कीमतें घटाईं, जानें नए दाम
Also Read - Xiaomi Mi 11 Pro के स्पेसिफिकेशन्स लीक, जानें कब लॉन्च होगा यह स्मार्टफोनचीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी इस स्मार्टफोन की सिर्फ 5,000 यूनिट ही सेल करेगी। बॉक्स पैकेज में आपको turquoise कलर का Mi 6X मिलेगा जिसमें रियर पर Hatsune Miku की तस्वीर है। यह मेटल नेमप्लेट, कस्टम-मेड ट्रांसपैरेंट और सॉफ्ट प्लास्टिक कवर है। इसके साथ ही कंपनी ने 10,000mAh का कस्टम डिजाइन पावर बैंक भी पेश किया है। Mi 6X Hatsune स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन के रियर के नीचे एक यूनिक ग्लोबल नंबर लिखा है। Also Read - Samsung से Xiaomi तक, इन प्रीमियम फोन्स की कीमत में भारी कटौती
पिछले साल शाओमी ने Redmi Note 4X Hatsune Miku एडिशन को पेश किया था। उस डिवाइस को मिले अच्छे रिस्पॉन्स के बाद कंपनी ने अब Mi 6X Hatsune Miku स्पेशल एडिशन को पेश किया है जो कि बेहतर स्पेसिफिकेशन के साथ आता है।
शाओमी Mi 6X Hatsune स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन में 5.99-इंच IPS एलसीडी फुल एचडी+ स्क्रीन है, जिसका रिजॉल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल है। डिस्प्ले एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 660 SoC प्रोसेसर मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 12-मेगापिक्सल सोनी IMX476 सेंसर है जो कि 20-मेगापिक्सल Sony IMX376 सेंसर के साथ आता है। इसमें वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 20-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। हैंडसेट एंड्रॉइड 8.1 Oreo के साथ लेटेस्ट MIUI 9 skin पर कार्य करता है। फोन में पावर बैकअप के लिए 3,010mAh बैटरी भी दी गई है।