शाओमी ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Xiaomi Mi 8 Lite पेश किया है। इस स्मार्टफोन में 6.25 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसका स्क्रीन रिज्यूलेशन 2560 x 1080 पिक्सल है। इस फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। Mi 8 Lite स्मार्टफोन के टॉप पर नॉच दिया गया है। इस डिवाइस में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 AIE ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन का प्रोसेसर Adreno 512 GPU से जोड़ा गया है।
Xiaomi Mi 8 Lite स्मार्टफोन 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट व 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। यानी इस फोन को कस्टमर्स तीन अलग-अलग वेरिएंट में ले सकते हैं। इस स्मार्टफोन में सोनी IMX576 सेंसर के साथ 24 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इस फोन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस बेस्ड फीचर्स दिए गए हैं।
Xiaomi Mi 8 Lite स्मार्टफोन में AI स्मार्ट बैटरी टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें AI मेकअप ब्यूटी फीचर और वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर दिया गया है। इस फोन के बैक साइड में AI-बेस्ड ड्युल-कैमरा सेटअप हॉरिजेंटली दिया गया है। इस फोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर व 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। इस फोन में 4G LTE, Wi-Fi, जीपीएस और ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं। Xiaomi Mi 8 Lite फोन में 3,350mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- ड्रिम ब्लू, ्ट्वीलाइट गोल्ड और ब्लैक में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन की चीन में आज से ही प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और इसकी शिपिंग चीन में 25 सितंबर से शुरू होगी।