शाओमी धीरे-धीरे प्रोडेक्ट प्रोर्टफोलियो को भारत में एक्सपेंड करने की कोशिश कर रही है। वहीं, अब कंपनी ऑनलाइन मार्केट में अपने स्मार्टफोन के बेचने के बाद ऑफलाइन मार्केट में अपनी अलग जगह बना रही है। इसके साथ ही कंपनी ने अब अपने दो नए लाइफस्टाइल प्रोडेक्ट्स को पेश किया है, जिनके नाम हैं Mi Business Backpack और Mi Crewneck T-Shirt। दोनों ही प्रोडेक्ट आज 10 बजे से mi.com और ऑफलाइन Mi Home पर सेल के लिए उपलब्ध है।
शाओमी ने इस बात की घोषणा अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर की है। Mi Business Backpack की कीमत 1,499 है जो कि लैपटॉप कैरी, फाइल्स, डॉक्यूमेंट जैसे समान को रखने के लिए काफी सही लग रहा है। Mi Business Backpack में फ्रंट की ओर Mi की ब्रांडिंग है और यह ब्लैक कलर ऑप्श में उपलब्ध होगा। इसके साथ ही Mi Crewneck T-Shirt की कीमत 549 रुपए है जो कि ब्लैक कलर ऑप्शन में ही उपलब्ध होगी। t-shirt सिंपल से है और स्लीव्स पर Mi की ब्रांडिंग दी गई है। इसे भी देखें: Nokia 6 इन मिड-रेंज स्मार्टफोंस को दे सकता है टक्कर
Introducing Mi Business Backpack priced at ₹1,499 and Mi Crewneck T-shirt for ₹549!
Sale starts tomorrow @ 10 AM on https://t.co/nVqFSYMyzY pic.twitter.com/b8Snl0OlbI— Mi India (@XiaomiIndia) August 22, 2017
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के अलावा उपभोक्ता इन दोनों प्रोडेक्ट्स को Mi Home से भी खरीद सकते हैं। शाओमी के फिलहाल भारत में चार Mi Home स्टोरे हैं। इस लिस्ट में कंपनी ने हाल ही में दिल्ली-एनसीआर में अपना लेटेस्ट Mi Home को ओपन किया है। कंपनी ने बेंगलुरु में अपना पहला Mi Home को ओपन किया था। इसे भी देखें: Samsung Galaxy Note 8 आज हो सकता है लॉन्च
शाओमी पहले स्मार्टफोन ब्रांड नहीं है जो इस प्रकार के ऑफिशियल मर्चेंडाइस को पेश कर रहा है। भारत में इससे पहले OnePlus ने भी अपने लाइफस्टाइल प्रोडेक्ट कैटगरी में कुछ प्रोडेक्ट्स को पेश किया था। इस लाइनअप में कंपनी ने बैकपैक, मैसेंजर बैग और टी-शर्ट शामिल थीं। लेकिन, OnePlus के प्रोडेक्ट की कीमत शाओमी के प्रोडेक्ट की कीमत से बिल्कुल डबल थी। इसे भी देखें: Nokia 5 रिव्यु: एंड्राइड के साथ एक आइकॉन की वापसी