अमेजन इंडिया ने अपने पोर्टल पर ‘Mi Days’ सेल का आयोजन किया है, जिसमें शाओमी और रेडमी स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट्स के साथ-साथ एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट EMI दी जा रही है। इसके साथ में फ्लिपकार्ट ने भी पांच दिनों की Mobiles Bonanza सेल का आयोजन किया है, जिसमें कंपनी एप्पल, सैमसंग, शाओमी, रियलमी और आसुस के स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट और डील्स दे रही है। Also Read - Xiaomi भारत में जल्द लॉन्च करेगी Redmi TV, कम कीमत में मिलेगी 'XL' साइज की स्क्रीन
दोनों सेल आज यानी 19 फरवरी से शुरू हो चुकी है और 23 फरवरी तक चलेगी। अमेजन इंडिया पर चल रही इस सेल में ICICI डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। सेल के दौरान शाओमी का एंड्रॉइड वन बेस्ड स्मार्टफोन Mi A2 का 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट 13,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। ग्राहक इसके 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। Also Read - Xiaomi Redmi K40 और Redmi K40 Pro भारत में Mi 11X और Mi 11X Pro के नाम से किए जा सकते हैं लॉन्च
Also Read - Lenovo Yoga 6 2-in-1 लैपटॉप भारत में लॉन्च, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 18 घंटे
रेडमी नोट 6 प्रो खरीदने के इच्छुक ग्राहक इस सेल में इसके 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,999 रुपये और इसके 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसके पिछले वर्जन रेडमी नोट 5 प्रो को भी इस सेल के दौरान कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। कंपनी स्मार्टफोन के 4जीबी रैम और 6जीबी रैम वाले दोनों वेरिएंट को 11,999 रुपये की कीमत पर बेच रही है।
रेडमी Y2 भी इस सेल के दौरान 7,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। यह कीमत इसके 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। डिवाइस इससे पहले अमेजन इंडिया पर 10,499 रुपये की कीमत पर लिस्टेड था। आखिर में सेल में रेडमी 6A भी लिस्टेड है और इसका 2जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज 5,999 रुपये की कीमत पर खरीद के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा इसका 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट 6,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।
You Might be Interested
13999