शाओमी की Mi Fan Festival 2019 सेल का आज (6 अप्रैल) आखिरी दिन है। यह सेल 4 अप्रैल से शुरू हुई थी। इस दौरान आप चाइनीज कंपनी शाओमी के कई प्रोडक्ट्स को अट्रैक्टिव डिस्काउंट पर हासिल कर सकते हैं। तीन दिनों तक चलने वाली इस सेल में शाओमी कई स्मार्टफोन और अन्य प्रोडक्ट्स पर अट्रैक्टिव डिस्काउंट और ऑफर्स दे रहा है। इन स्मार्टफोन्स में Redmi Note 6 Pro, Redmi 6A, Redmi 6 Pro, Mi A2 और Redmi Y2 के साथ कई अन्य स्मार्टफोन्स शामिल हैं। आपको बता दें सेल के दौरान कंपनी HDFC कार्ड से पेमेंट करने पर सभी स्मार्टफोन पर 5 प्रतिशत (अधिकतम 500 रुपये) का एक्सट्रा डिस्काउंट भी दे रही है। हम आपको यहां सेल में मिल रहे कुछ बेस्ट स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं। Also Read - Xiaomi भारत में जल्द लॉन्च करेगी Redmi TV, कम कीमत में मिलेगी 'XL' साइज की स्क्रीन
Redmi Y2 (7,999 रुपये में खरीदें)
शाओमी का यह स्मार्टफोन सेल्फी लवर्स के लिए है। इस फोन को 10,499 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। सेल के दौरान इस स्मार्टफोन के 3GB रैम वेरिएंट को 7,999 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है। फोन में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसके अलावा बैक में 12MP+5MP का ड्यूल कैमरा सेटअप है। फोन में 5.45-inch HD+ डिस्प्ले, क्वॉड कोर मीडियाटेक है। स्मार्टफोन MIUI 9 पर ऑपरेट होता है जो एंड्रॉइड ओरियो पर बेस्ड है। फोन में 3,080mAh की बैटरी दी गई है। Also Read - Xiaomi Redmi K40 और Redmi K40 Pro भारत में Mi 11X और Mi 11X Pro के नाम से किए जा सकते हैं लॉन्च
Mi A2 (11,999 रुपयेे में खरीदें)
शाओमी ने Mi A2 को भारत में पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया था और तब इसकी कीमत 16,999 रुपये थी। इसके बाद कंपनी ने सितंबर 2018 में इसके 6जीबी रैम वेरिएंट को 18,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। स्मार्टफोन बेहतरीन कैमरा परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है और इसमें एंड्रॉइड वन प्रोग्राम के तहत स्टॉक एंड्रॉइड दिया गया है। शाओमी Mi A2 लाइट में 5.99-इंच FHD+ रिजॉल्यूशन है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 660 SoC दिया गया है। सेल के दौरान आप इस स्मार्टफोन के 4GB रैम वेरिएंट को 11,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते है। इसके 6GB रैम वेरिएंट को कीमत 15,999 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है। Also Read - 64MP कैमरा, 6GB, 33W फास्ट चार्जिंग और 32MP सेल्फी कैमरा वाला Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max हुआ सस्ता, 727 रुपये EMI पर खरीदने का मौका
Redmi Note 5 Pro (10,999 रुपये में खरीदें)
Redmi Note 5 Pro स्मार्टफोन के 4GB रैम वेरिएंट को आप सेल के दौरान 10,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस फोन का 6GB रैम वेरिएंट 11,999 रुपये की कीमत में मिल रहा है। फोन में 5.99-inch Full HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल्स का है। फोन में Qualcomm Snapdragon 636 SoC है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप (12MP+5MP) है। फोन में सेल्फी के लिए 20MP का कैमरा है। Redmi Note 5 Pro MIUI 10 पर चलता है जो एंड्रॉइड ओरियो पर बेस्ड है। इसमें 4,000mAh बैटरी दी गई है।
Redmi Note 6 Pro (10,999 रुपयेे में खरीदें)
Xiaomi Redmi Note 6 Pro का 4GB रैम वेरिएंट इस सेल के दौरान 10,999 रुपये की कीमत में मिल रहा है। इसके 6GB रैम वेरिएंट को 15,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन में 6.26-इंच की डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में वाटर रिपेलेंट P2i कोटिंग दी गई है। फोन में Adreno 509 GPU के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 636 SoC दिया गया है। इस फोन में ड्युल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। जबकि सेेकेंडरी सेंसर 5-मेगापिक्सल का दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है।
Redmi 6 Pro (7,999 रुपये में खरीदें)
Redmi 6 Pro शाोओमी का एक बेहतरीन मिड-रेंज स्मार्टफोन है। सेल के दौरान स्मार्टफोन का 3GB रैम वेरिएंट 7,999 रुपये की कीमत में मिल रहा है। इसका 4GB रैम वेरिएंट भी सेल में खरीद के लिए उपलब्ध है, जिसकी कीमत 9,999 रुपये है। Redmi 6 Pro में 5.84-इंच IPS LCD FHD+ display panel है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2280 पिक्सल्स का है। फोन में Qualcomm Snapdragon 625 SoC के साथ Adreno 506 GPU है। फोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला सेंसर 12-मेगापिक्सल का और दूसरा सेंसर 5-मेगापिक्सल का है। फोन के फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरा है। फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है।