शाओमी के टॉप एग्जिक्यूटिव ने वीबो पर एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें बताया गया है कि 15 अक्टूबर को Mi MIX 3 के अलावा एक और स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। ऐसी खबरें हैं कि कंपनी इस दिन Mi Note 4 को भी लॉन्च कर सकती है। टीजर में लिखा गया है “Do not call LEX, my name is Mi Note 4.” Also Read - Samsung Galaxy A52 की प्रोडक्शन भारत में शुरू, 5G वेरिएंट भी हो सकता है लॉन्च
Also Read - Xiaomi को बड़ा झटका, अमेरिका ने किया ब्लैकलिस्ट
Mi MIX 3 की फोटो शाओमी एग्जिक्यूटिव ने पहले शेयर की थी जिसमें डिस्प्ले पर इनविजिबल बेजल्स देखे जा सकते हैं। इसके अलावा बॉटम बेजल्स भी बिल्कुल न बराबर हैं। Also Read - Xiaomi Sale का आखिरी दिन आज, 6999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदें ये स्मार्टफोन्स
पिछले लीक्स के मुताबिक Xiaomi Mi MIX 3 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845चिप, 8जीबी तक रैम, वायरलैस चार्जिंग, ड्यूल कैमरा सेटअप हो सकता है। बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप में से प्राइमरी सेंसर 20मेगापिक्सल का हो सकता है जो इमेज स्टैबलाइजेशन के साथ आ सकता है।
वहीं Xiaomi Mi Note 4 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट हो सकता है। इसके अलावा इस डिवाइस में Xiao AI voice assistant के लिए डेडिकेटिड AI बटन हो सकता है। यह बटन सैमसंग के बिक्सबी बटन जैसा हो सकता है। Xiaomi Mi Note 4 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और बैक पर ट्रिपल कैमरा आ सकता है। हालांकि फोन की कीमत के बारे में अभी किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।