चाइनीज कंपनी शाओमी ने अपने स्मार्ट इकोसिस्टम के तहत Mijia Laser Projector TV को लॉन्च किया है। मूवी देखने वाले लोगों को देखते हुए इस प्रोजेक्टर को लॉन्च किया गया है जो कई आधुनिक फीचर्स के साथ आता है। यह नया प्रोजेक्टर टीवी डिजाइन के मामले में पिछले साल लॉन्च हुए Mijia Laser Projector जैसा ही है। नया प्रोजेक्टर डार्क ग्रे कलर स्कीम में आता है।
नया प्रोजेक्टर HDR10 video डिकोडिंग को सपोर्ट करता है। प्रोजेक्टर डॉल्बी वर्चुअल स्टीरियो सराउंड साउंड इफेक्ट के साथ आता है। इसके अलावा Mijia projector को ऑडियो के लिए स्मार्टफोन से भी कनेक्ट किया जा सकता है।
Also Read - Xiaomi ने Redmi Note 9, Note 9 Pro, Note 9 Pro Max स्मार्टफोन की कीमतें घटाईं, जानें नए दाम
Xiaomi Mijia Laser प्रोजेक्टर टीवी MIUI TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर आपरेट होता है। यह AI वॉयस कंट्रोल सपोर्ट के साथ आता है। यह प्रोजेक्टर 4K रिजॉल्यूशन में पिक्चर देता है। इस प्रोजेक्टर की सेल चीन में 18 जनवरी से शुरू होगी। इसे चीन में RMB 9,999 (लगभग 105,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। Also Read - Xiaomi Mi 11 Pro के स्पेसिफिकेशन्स लीक, जानें कब लॉन्च होगा यह स्मार्टफोन
इससे पहले शाओमी ने रेडमी ब्रांड के तहत चीन में Redmi Note 7 को लॉन्च किया था। इस डिवाइस में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले के साथ ड्यूल रियर कैमरा (48-megapixel+5-megapixel) और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट है। स्मार्टफोन 4GB/6GB of RAM और 64GB/128GB स्टोरेज ऑप्शंस में आता है। इसके अलावा यह MIUI 10 पर ऑपरेट होता है जो एंड्रॉइड 9 पाई पर बेस्ड है। Also Read - Samsung से Xiaomi तक, इन प्रीमियम फोन्स की कीमत में भारी कटौती