शाओमी ने इस महीने की शुरुआत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी नोट 7 चीन में लॉन्च किया था। स्मार्टफोन रेडमी ब्रांड के तहत लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन की खासियत 48-मेगापिक्सल कैमरा है, जो सैमसंग ISOCELL GM1 कैमरा सेंसर के साथ आता है। अब कपंनी रेडमी नोट 7 के आने वाले प्रीमियम मॉडल में 48-मेगापिक्सल कैमरा को सोनी IMX586 कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च कर सकता है। शाओमी इस मॉडल को रेडमी नोट 7 प्रो के नाम से लॉन्च करेगी। Also Read - 32MP सेल्फी, 64MP बैक कैमरे वाले Redmi Note 9 Pro Max को 4000 रुपये सस्ते में खरीदने का मौका
अब इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ अन्य जानकारी भी सामने आ रही है। रेडमी के CEO Lu Weibing ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo में अपने फैंस से एक प्रश्न पूछा, जिसमें उन्होनें फैंस से पूछा कि वें रेडमी नोट 7 प्रो से क्या चाहते हैं। इसपर एक फैन ने रिप्लाई करते हुए कंपनी को सलाह दी कि वें स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को ना बनाते हुए सीधा 6 जीबी रैम /64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 6 जीबी रैम /128 जीबी वेरिएंट को लॉन्च करें। सभी रिप्लाई में से शाओमी के CEO Lei Jun ने इस रिप्लाई को दोबारा पोस्ट करते हुए इशारा किया है कि कंपनी इसको लेकर कुछ प्लान कर रही है। Also Read - OnePlus 9, OnePlus 9 Pro की नई लीक, सामने आए कई फीचर्स
Also Read - 8GB RAM, Intel Core i5 प्रोसेसर वाले Mi Notebook 14 पर मिल रहा है 9,000 रुपये का डिस्काउंट
कैमरा सेंसर के अलावा कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 660 SoC के बजाए स्नैपड्रैगन 675 SoC दे सकती है। कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि रेडमी नोट 7 प्रो मौजूदा रेडमी नोट 7 के जैसी स्पेसिफिकेशंस के साथ आएगा। आपको बता दें कि Redmi Note 7 6.3-इंच की LCD डिस्प्ले फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन के साथ दी गई है। इसका रिजॉल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है।
रेडमी नोट 7 की खासियत इसमें दिया 48-मेगापिक्सल रियर कैमरा है। इसके बैक में 48 मेगापिक्सल Samsung GM1 image sensor है और साथ में 5-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें 4,000mAh की बैटरी दी है, जो क्विक चार्ज 4 सपोर्ट के साथ आती है।