शाओमी ने हाल ही में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन ब्रांड Poco के तहत पहला स्मार्टफोन Poco F1 लॉन्च किया था। क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845SoC के साथ आने वाला यह सबसे अफोर्डेबल स्मार्टफोन में से एक है। फोन में 8जीबी रैम और 256जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। लॉन्च के बाद से ही स्मार्टफोन के सारे वेरिएंट्स फ्लैश सेल के जरिए उपलब्ध कराए जा रहे थे, लेकिन इसका एक वेरिएंट 6 जीबी + 128 जीबी को पिछले हफ्ते से ओपन सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।
आज इसके दो वेरिएंट के साथ एक स्पेशल एडिशन की फ्लैश सेल है। इन वेरिएंट्स में 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल शामिल हैं। इसके साथ ही स्मार्टफोन का एक Armored एडिशन भी फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Xiaomi Poco F1 की भारत में कीमत और उपलब्धता
यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव फ्लिपकार्ट और Mi.com के जरिए बेचा जा रहा है। यह स्मार्टफोन 12 :00PM पर सेल के लिए आएगा। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है और इसमें 6जीबी रैम और 64जीबी की स्टोरेज है। फोन का सेकंड वेरिएंट 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज पहले से ओपन सेल के लिए उपलब्ध है और इसकी कीमत 23,999 रुपये है। टॉप एंड वेरिएंट में 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज है और इसकी कीमत 28,999 रुपये है। इसके अलावा इसके Armored एडिशन की कीमत 29,999 रुपये है।
Xiaomi Poco F1 स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
Poco F1 में 6.18-inch full-HD+ 18.7:9 एस्पेक्ट रेश्यो स्क्रीन दी गई है। यह स्मार्टफोन एक बड़े नॉच के साथ आता है। कंपनी ने फोन में लिक्विड कूल का भी फीचर दिया है। फोन में 4,000mAh बैटरी क्विक चार्जिंग फीचर के साथ आती है। फोन में 12MP + 5MP का ड्यूल कैमरा सेटअप और 20MP का फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन के बैक पर फिंगरप्रिंट स्कैनर है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में USB Type-C port, ब्लूटूथ, 4G VoLTE, ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, GPS और Wi-Fi 802.11ac है।