शाओमी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन POCO F1 को नई दिल्ली में 22 अगस्त को हुए एक इवेंट में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है और इसकी कीमत 20,990 रुपये रखी गई है। ये उन लोगों के लिए बेहतरीन ऑप्शन है जो शाओमी के मार्केट में मौजूद मिड-सेगमेंट स्मार्टफोन से अपग्रेड होना चाहते हैं।
बाकी सभी शाओमी स्मार्टफोन की तरह ये स्मार्टफोन भी एंड्रॉइड बेस्ड MIUI पर चलता है। POCO के प्रोडक्ट हेड Jai Mani ने यह कंफर्म किया है कि इस स्मार्टफोन को इस साल के चौथे क्वॉर्टर में एंड्रॉइड का लेटेस्ट वर्जन एंड्रॉइड 9 Pie मिल जाएगा।
हालांकि उन्होंने इस अपडेट के लिए कोई फिक्स टाइम नहीं बताया है, लेकिन ये बात पक्की है कि POCO F1 को इस साल के आखिर तक एंड्रॉइड 9 Pie की अपडेट मिल जाएगी। यह स्मार्टफोन प्रोजेक्ट ट्रेबल सपोर्ट करता है, ऐेसे में हो सकता है कि इस स्मार्टफोन को यह अपडेट अगले महीने सितंबर या अक्टूबर के शुरुआती समय में मिल जाए।
कीमत और स्पेसिफिकेशंस
स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है और टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है। स्मार्टफोन को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसके 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये और इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 28,999 रुपये है। इसके अलावा शाओमी एक स्पेशल अार्मर एडिशन भी दे रहा है जिसमें कैवलार बैक पैनल दिया गया है। इसे 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इस एडिशन की कीमत 29,999 रुपये है।
यह फोन 29 अगस्त दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और mi.com के जरिए सेल के लिए आएगा। शाओमी लाइन-अप में यह सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन है। इसके अलावा शाओमी पहली फ्लैश सेल के लिए एक लॉन्च अॉफर भी दे रहा है, जिसके तहत HDFC बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड यूजर इसे 1,000 रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा रिलायंस जियो यूजर्स के लिए 8,000 रुपये तक के बेनिफिट्स भी हैं, जिसमें 6TB का डाटा भी दिया जा रहा है।
शाओमी Poco F1 में 6.18-इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 18.7:9 का एस्पेक्ट रेश्यो और नॉच है है। इसके साथ ही यह डिवाइस एंड्रॉइड 8.1 Oreo-बेस्ड MIUI कस्टम यूआई पर कार्य करेगा। वहीं फ्लिपकार्ट की लिस्टिंग में इस बात का दावा किया गया था कि यह डिवाइस 845 स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आएगा।
इसके अलावा रिपोर्ट्स की माने तो डिवाइस में 4,000mAh बैटरी, 12-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल कैमरा सेटअप बैक में ऑप्टिकल जूम के साथ होगा। फ्रंट पर 20-मेगापिक्सल कैमरा होगा जो कि सुपर पिक्सल टेक्नोलॉजी के साथ आएगा।