आज चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी के दो स्मार्टफोन बिक्री के लिए आएंगे। शाओमी आज अपने दो बजट स्मार्टफोन, रेडमी 6 और रेडमी 5A को बिक्री के लिए पेश करेगी। शाओमी के स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और mi.com पर बिक्री के लिए आएंगे। स्मार्टफोन की सेल दोपहर 12 बजे होगी। शाओमी Redmi 6 और Redmi 5A की शुरुआती कीमत क्रमश: 7,999 रुपये और 5,999 रुपये है।
फ्लिपकार्ट पर एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड के जरिए 5% का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा स्मार्टफोन पर EMI ऑप्शन भी मिल रहा है। शाओमी दूसरी तरफ Mi Protect को 549 रुपये में ऑफर कर रहा है और उसके साथ रेडमी 6 खरीदने वालों को हंगामा म्यूजिक का 3 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। ये दोनों स्मार्टफोन फ्लैश सेल के जरिए बेचे जा रहे हैं, इसलिए हमारी सलाह होगी कि आप 12 बजे से पहले ही साइट को लॉग इन कर लें।
Xiaomi Redmi 6 फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
शाओमी Redmi 6A में 5.45-इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले पैनल के साथ 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो और 720×1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन है। डिवाइस मीडियाटेक Helio A22 quad-core SoC पर आधारित है। इसके साथ ही आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से डिवाइस की स्टोरेज को 256जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए शाओमी ने इस डिवाइस में रियर पर 13-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर f/2.2 अपर्चर के साथ फेस डिटेक्शन ऑटोफोक्स सिस्टम और एलईडी फ्लैश का फीचर दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 5-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए डिवाइस में वाई-फाई, 4जी VoLTE-इनेबल ड्यूल nano-सिम स्लॉट, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई, माइक्रोयूएसबी 2.0 पोर्ट, जीपीएस और एफएम रेडियो दिया गया है। पावर बैकअप के लिए डिवाइस में 3,000mAh की बैटरी दी गई है। साथ यह हैंडसेट एंड्रॉइड 8.1 Oreo-बेस्ड MIUI 9.6 पर कार्य करता है।
Xiaomi Redmi 5A फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
स्मार्टफोन में 5-इंच एचडी (1280×720 पिक्सल) डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 क्वॉड-कोर प्रोसेसर, 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, पावर बैकअप के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड नौगट पर आधारित MIUI 9 पर चलेगा। कनेक्टिविटी के तौर पर इस स्मार्टफोन में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, 4G VoLTE सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ और GPS जैसे फीचर्स शामिल हैं।
You Might be Interested
5999