शाओमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। हालांकि यह बिलकुल नया स्मार्टफोन नहीं बल्कि पुराने स्मार्टफोन का नया वेरिएंट है। कंपनी ने पिछले साल भारत में रेडमी 8ए स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसे अपग्रेड करते हुए कंपनी ने रेडमी 8ए डुअल (Redmi 8A Dual) लॉन्च किया था। दोनों स्मार्टफोन के बीच सिर्फ डुअल रियर कैमरे का अंतर है, जो नाम से ही जाहिर होता है। कंपनी रेडमी 8ए डुअल को इस साल फरवरी में लॉन्च किया था और उस वक्त ये स्मार्टफोन दो वेरिएंट में उपलब्ध था। अब कंपनी ने स्मार्टफोन का तीसरा वेरिएंट भी लॉन्च कर दिया है। Also Read - शाओमी ने लॉन्च किया 30 हजार एमएएच का पावर बैंक, 10 बार चार्ज हो सकता है आईफोन
यानी भारत में रेडमी 8ए डुअल (Redmi 8A Dual) स्मार्टफोन तीन वेरिएंट 2 जीबी रैम 32 जीबी स्टोरेज, 3 जीबी रैम 32 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध है। रेडमी 8ए डुअल के नए वेरिएंट की पहली सेल सोमवार यानी 15 जून को शुरू होगी। यह स्मार्टफोन मी डॉट कॉम और अमेजन इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपये है। Also Read - Xiaomi Mi NoteBook Launch live Update : शाओमी ने 41,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया Mi Notebook 14
Warning: Storage Full? Now you don’t worry as we’ve got it all covered with #DoubleDumdaar! 💪#Redmi8ADual now in 3GB+64GB storage option. Get yours on 15th June at 12noon on https://t.co/pMj1r7lwp8, @amazon and retail outlets. 😇 Also Read - Mi Notebook का रिटेल बॉक्स टीज, Horizon Edition भी लॉन्च करेगा शाओमी
RT🔄 to spread the word!#Xiaomi❤️ pic.twitter.com/PntYEnfHLy
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) June 13, 2020
Redmi 8A Dual के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 6.22-इंच की डॉट नॉच डिस्प्ले दी है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इस डिस्प्ले का रेज्यूलेशन HD+ है जिसे Corning Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। फोन में शाओमी को ड्यूल-सिम कार्ड स्लॉट दिया है। इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड का स्लॉट दिया गया है। Redmi 8A Dual स्मार्टफोन Android 9 Pie OS के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन में कंपनी ने वायरलैस FM रेडियो फीचर दिया है। इसके साथ ही स्पैश प्रूफ के लिए P2i कोटिंग दी गई है।
Redmi 8A Dual स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 439 SoC चिपसेट दिया गया है। इस फोन के बाक में 12-MP Sony IMX 363 सेंसर दिया है। इसके साथ ही सेकेंडरी कैमरा सेसर 2-मेगापिक्सल का है। फ्रंट की बात करें तो यहां 8-MP AI सेल्फी कैमरा मिलता है। Redmi 8A Dual का फ्रंट और बैक कैमरा AI पोर्टेड मोड के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही इस फोन में USB Type-C पोर्ट और 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है।