Xiaomi ने अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन Redmi 8A Dual की कीमत में एक बार फिर से कटौती की है। इस स्मार्टफोन के तीनों स्टोरेज वेरिएंट्स की कीमत में कटौती की गई है। फोन तीन स्टोरेज ऑप्शन्स- 2GB RAM + 32GB, 3GB RAM + 32GB और 3GB RAM + 64GB में आता है। फोन के तीनों वेरिएंट की कीमत में कटौती की गई है। फोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनल्स के माध्यम से खरीदा जा सकता है। Also Read - Shinco India ने Alexa सपोर्ट के साथ लॉन्च किया स्मार्ट टीवी, कीमत 11999 रुपये से शुरू
📢 #DeshKaDumdaarSmartphone is now more affordable! 💪 Also Read - POCO M3 स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें इसकी खास बातें
Grab your #Redmi8ADual starting from ₹6999/- 🤑 Also Read - Xiaomi Republic Day Sale शुरू, स्मार्टफोन्स और TV पर बंपर डिस्काउंट
RT to spread the word. pic.twitter.com/wGyX2pOmFY
— Redmi India (@RedmiIndia) December 2, 2020
नई कीमत
Redmi 8A Dual की कीमत की बात करें तो इसके 2GB RAM + 32GB वेरिएंट में 500 रुपये की कटौती की गई है। पहले ये 7,499 रुपये की कीमत में उपलब्ध थी अब इसकी कीमत 6,999 रुपये हो गई है। वहीं, 3GB RAM + 32GB वेरिएंट की कीमत में 3.0 रुपये की कटौती की गई है। फोन 8,299 रुपये की जगह अब 7,999 रुपये में उपलब्ध है। फोन के सबसे हाई एंड मॉडल की कीमत में 700 रुपये की कटौती की गई है। 8,999 रुपये वाला ये मॉडल अब 8,299 रुपये में आता है।
फीचर्स
फोन के फीचर्स की बात करें तो ये 6.22 इंच HD डिस्प्ले के साथ आता है। इसके डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 720 x 1520 पिक्सल है। फोन Qualcomm Snapdragon 439 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन के बैक में ड्यूल रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का दिया गया है। वहीं, फोन में 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। Redmi 8A Dual में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन Android 9.0 के साथ आता है। हालांकि, अब इसके लिए Android 10 का अपडेट रोल आउट किया जा चुका है।
Features | Xiaomi Redmi 8A Dual |
---|---|
Price | 8495 |
Chipset | 1.45GHz octa-core Qualcomm Snapdragon 439 processor |
OS | Android 9.0 |
Display | 6.22-inch touchscreen-720×1520 pixels |
Internal Memory | 2GB of RAM and 32GB of inbuilt storage |
Rear Camera | 13 megapixel + 2 megapixel |
Front Camera | 8-megapixel (f/2.0, 1.12-micron) |
Battery | 5000mAh |