Redmi 9 Power स्मार्टफोन का 6GB RAM वेरिएंट भारत में 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च हो गया है। इससे पहले Xiaomi ने दिसंबर 2020 में Redmi 9 Power को 4GB RAM ऑप्शन के साथ लॉन्च किया था। Xiaomi का कहना है कि Redmi 9 Power का नया रैम वेरिएंट्स बायर्स की डिमांड पर लॉन्च किया गया है। इस फोन में रैम के अलावा कंपनी ने हार्डवेयर में कोई बदलाव नहीं किए हैं। शाओमी ने इस फोन को फुल HD+ डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर चिपसेट और 48-मेगापिक्सल प्राइमेरी कैमरा के साथ पेश किया गया है। Also Read - Samsung से Xiaomi तक, इन प्रीमियम फोन्स की कीमत में भारी कटौती
Redmi 9 Power price in India
Redmi 9 Power के कीमत की बात करें तो नया 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपये (Redmi 9 Power price in India) में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन ब्लू, ग्रीन, रेड और ब्लैक चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। Redmi 9 Power स्मार्टफोन को Amazon, Mi.com, Mi Homes, और Mi Studios के साथ-साथ शाओमी के रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। Redmi 9 Power को दिसंबर में कंपनी ने 4GB RAM + 64GB स्टोरेज के साथ 10,999 रुपये और 4GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Also Read - Xiaomi, Samsung, OnePlus... 20 हजार रुपये तक सस्ते हो गए ये धांसू स्मार्टफोन
Redmi 9 Power specifications
Redmi 9 Power स्मार्टफोन में 6.53 इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन की डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आती है। Redmi 9 Power ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर के साथ 4GB और 6GB रैम के साथ 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। रेडमी के इस बजट फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का एक और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। Also Read - Redmi MAX TV स्मार्ट टीवी 86-इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
Redmi 9 Power स्मार्टफोन Android 10 आधारित MIUI 12 पर काम करता है. इस फोन में 6000mAh बैटरी दी गई है, जो 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. फिंगर प्रिंट सेंसर फोन की साइड में मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4GVoLTE, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं।