Redmi जल्द ही अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Redmi K40 को लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह सीरीज चीन में इस महीने के अंत तक लॉन्च हो जाएगी। इस लाइनअप में कंपनी एक अपर-मिड रेंज फोन लॉन्च कर सकती है, जिसका नाम Redmi K40 होगा और स्मार्टफोन के फ्लैगशिप मॉडल का नाम Redmi K40 Pro हो सकता है। चीनी सोशल मीडिया Weibo पर एक टिप्स्टर ने अपकमिंग स्मार्टफोन के मुख्य स्पेक्स शेयर किए हैं। हालांकि टिप्स्टर ने डिवाइस का नाम नहीं बताया है, इसलिए यह क्लियर नहीं है कि यह Redmi K40 सीरीज का डिवाइस होगा या Xiaomi Mi 11 सीरीज का हिस्सा होगा। Also Read - Xiaomi Redmi K40 सीरीज की जबरदस्त सेल, सिर्फ 5 मिनट में बिक गए 3 लाख स्मार्टफोन
Redmi K40 में क्या होगा खास
पिछले महीने Xiaomi के रहस्यमयी स्मार्टफोन को SM7350 चिपसेट के साथ Xiaomi Mi 11 के MIUI सोर्स कोड में पाया गया था। इस डिवाइस का फाइनल नाम नहीं पता चला है। हालांकि यह स्मार्टफोन को साल 2021 की पहली तिमाही में ही Snapdragon 775G प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो Snapdragon 775G चिपसेट 5mn आर्किटेक पर तैयार किया गया होगा, जो Cortex-A78 के साथ आएगा। Also Read - Xiaomi Mi 11 Lite के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, कम कीमत में मिलेगा 5G और 8GB RAM
टिप्स्टर की मानें तो यह स्मार्टफोन 12 GB की LPDDR5 RAM, UFS 3.1 स्टोरेज और 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। नई लीक के मुताबिक शाओमी/रेडमी के अपकमिंग स्मार्टफोन में OLED पैनल देखने को मिल सकता है, जो सिंगल पंच होल डिजाइन के साथ आएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो स्मार्टफोन में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है, जो 5x zoom को सपोर्ट करेगा। टिप्स्टर की मानें तो यह स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। Also Read - Poco F3 हो सकता है Xiaomi का यह स्मार्टफोन, दमदार फीचर्स के साथ होगा लॉन्च
हाल में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक रेडमी की अपकमिंग Redmi K40 सीरीज में दो Snapdragon 888 प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन होंगे। गौरतलब है कि कंपनी ने पिछले साल रेडमी के30 सीरीज में कई स्मार्टफोन लॉन्च किए थे, जिसमें Redmi K30 5G, Redmi K30 Pro और Redmi K30 Pro Zoom Edition शुरुआत में लॉन्च हुए थे। इस बार भी हमें ऐसा ही कुछ देखने को मिल सकता है।