Xiaomi इन दिनों अपनी Redmi K40 सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। Redmi K40 सीरीज के लॉन्च से पहले कई सारे रिपोर्ट्स में इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की माने तो Redmi K40 सीरीज के तहत 3 स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं। Also Read - Xiaomi Redmi TV भारत में 17 मार्च को होगा लॉन्च, 7 फीट से भी बड़ी हो सकती है स्क्रीन
चाइनीज टिपस्टर डिडिटल चैट सेक्शन ने सोशल मीडिया साइट Weibo पर एक पोस्ट में बताया है कि Redmi K40 सीरीज के तीन स्मार्टफोन Redmi K40, Redmi K40S, Redmi K40 Pro लॉन्च किए जा सकते हैं। टिपस्टर ने अपने पोस्ट में यह भी बताया है कि शाओमी Redmi K40 Pro स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप ऑफर कर सकती है। Redmi K40 Pro स्मार्टफोन के बारे में पहले आई रिपोर्टस में दावा किया जा रहा था कि इसे Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। Also Read - Flipkart Smartphone Carnival Sale 2021 शुरू, इन स्मार्टफोन पर मिल रहा Discount
Redmi K40 सीरीज में क्या होगा खास?
शाओमी के अपकमिंग Redmi K40 सीरीज के स्मार्टफोन्स को लेकर कई तरह की जानकारी सामने आ रही हैं। इस सीरीज का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन Redmi K40 Pro होगा, जिसे Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट्स की माने तो इस स्मार्टफोन में प्राइमेरी कैमरा सेटअप 108 मेगापिक्सल का हो सकता है। Also Read - Happy Women's Day 2021: Xiaomi दे रही है जबरदस्त ऑफर, सस्ते में खरीदें Redmi Note 9 Pro और Redmi Smart Band
इसके साथ ही Redmi K40 सीरीज का सबसे अफोर्डेबल स्मार्टफोन Redmi K40S होगा, जिसे Snapdragon 775 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही Redmi K40 स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 870 चिपसेट दिया जा सकता है। इसके साथ ही Redmi K40 और Redmi K40s दोनों ही स्मार्टफोन्स को 64 मेगापिक्सल प्राइमेरी कैमरा सेंसर के साथ पेश किया जा सकता है।
लीक रिपोर्टस की माने तो शाओमी के तीनों अपकमिंग स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाले पंच होल डिस्प्ले, फास्ट चार्जिंग और 5G सपोर्ट के साथ पेश किए जा सकते हैं। बता दें कि Redmi ने पिछले साल भी Redmi K30 सीरीज के तीन स्मार्टफोन – Redmi K30 5G, Redmi K30 Pro और Redmi K30 Pro Zoom Edition लॉन्च किए थे।