Xiaomi ने पिछले दिनों 4 मार्च को Redmi Note 10 सीरीज को भारत में लॉन्च किया गया है। अब इस सीरीज को ग्लोबली लॉन्च किया जा रहा है। ग्लोबल इवेंट में Redmi Note 10S और Redmi Note 10 5G स्मार्टफोन को भी पेश किया जाएगा। ये दोनों फोन भारत में लॉन्च नहीं हुए हैं। कंपनी अब इन दोनों स्मार्टफोन को भारत में POCO ब्रांड के तहत लॉन्च कर सकती है। Also Read - Apple iPad Pro 2021 हुआ लॉन्च, मिलेगा LED डिस्प्ले और 5G नेटवर्क का सपोर्ट
91mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, ये दोनों स्मार्टफोन भारतीय सर्टिफिकेशन साइट BIS पर लिस्ट किए गए हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि ये दोनों फोन POCO के आने वाले किसी सीरीज के नाम से लॉन्च किए जा सकते हैं। टिप्सटर सुधांशू ने अपने ट्विटर हैंडल से इन दोनों फोन की लिस्टिंग डिटेल्स शेयर की है। Also Read - 108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, 20MP सेल्फी कैमरा, 8GB RAM और 33W फास्ट चार्जिंग वाले 5G फोन Xiaomi Mi 10T Pro पर तगड़ा Discount
Indian variants of Redmi Note 10S & Redmi Note 10 5G (under POCO brand) are already listed on BIS certification. pic.twitter.com/z3RLkrVUHz Also Read - Vivo V21 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा 44MP का खास सेल्फी कैमरा
— Sudhanshu (@Sudhanshu1414) March 5, 2021
Xiaomi Redmi Note 10S
Redmi Note 10S के फीचर की बात करें तो इसके फीचर भारत में लॉन्च हो चुके Redmi Note 10 से अलग हैं। इसमें 6.43 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन MediaTek Helio G95 प्रोसेसर पर काम करता है और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज में आता है। फोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा सेंसर 48MP का है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 2MP के डेप्थ और मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का कैमरा मिलता है। यह फोन 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
Xiaomi Redmi Note 10 5G
Redmi Note 10 5G के फीचर की बात करें तो यह फोन 6.5 इंच के FHD+ 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर मिलता है। यह स्मार्टफोन 4GB RAM + 128GB स्टोरेज में आता है। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 48MP का है। इसके अलावा फोन में 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सिक्युरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
ऐसा पहली बार नहीं है कि Xiaomi के किसी फोन को POCO ब्रांड के तहत लॉन्च किया जा रहा हो। पिछले साल लॉन्च हुए Redmi Note 9 सीरीज के स्मार्टफोन को POCO M सीरीज के फोन के तौर पर पेश किया जा चुका है। हाल ही में लॉन्च हुए POCO M3 के फीचर भी Redmi 9 Power की तरह ही हैं।
You Might be Interested
8999