चाइनीज कंपनी शाओमी ने भारत में अपने रेडमी पोर्टफोलियो का एक्सपैंशन कर दिया है। कंपनी ने भारत में पिछले हफ्ते Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro को लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने के बाद अब अपने पुराने स्मार्टफोन Redmi Note 5 Pro और Redmi Y2 की कीमत में कटौती कर दी है।
इन दोनों स्मार्टफोन को कम कीमत में अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट और शाओमी के खुद के ई-स्टोर से खरीदा जा सकता है। Also Read - Xiaomi ने Redmi Note 9, Note 9 Pro, Note 9 Pro Max स्मार्टफोन की कीमतें घटाईं, जानें नए दाम
Xiaomi Redmi Note 5 Pro को 10,999 रुपये में खरीदें
लिमिटेड पीरियड डिस्काउंट के बाद Redmi Note 5 Pro को आप 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। इस फोन को कंपनी ने 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। अब आप इसके बेस वेरिएंट जिसमें 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज है उसे 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके 6जीबी रैम वेरिएंट को 11,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। फोन में 5.99-inch Full HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल्स का है। फोन में Qualcomm Snapdragon 636 SoC है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप (12MP+5MP) है। फोन में सेल्फी के लिए 20MP का कैमरा है। Redmi Note 5 Pro MIUI 10 पर चलता है जो एंड्रॉइड ओरियो पर बेस्ड है। इसमें 4,000mAh बैटरी दी गई है। Also Read - Xiaomi Mi 11 Pro के स्पेसिफिकेशन्स लीक, जानें कब लॉन्च होगा यह स्मार्टफोन
Xiaomi Redmi Y2 को 7,999 रुपये में खरीदें
शाओमी ने इस स्मार्टफोन सेल्फी लवर्स के लिए पेश किया था। इस फोन को 10,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। अब इस स्मार्टफोन पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। लिमिटिड पीरियड के तहत इस स्मार्टफोन पर 1,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट मिल रहा है। Redmi Y2 में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी स्टोरेज दी गई है। इसकी कीमत 7,999 रुपये है। वहीं इसके 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। फोन में 16मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसके अलावा बैक में 12MP+5MP का ड्यूल कैमरा सेटअप है। फोन में 5.45-inch HD+ डिस्प्ले, क्वॉड कोर मीडियाटेक है। स्मार्टफोन MIUI 9 पर ऑपरेट होता है जो एंड्रॉइड ओरियो पर बेस्ड है। फोन में 3,080mAh की बैटरी दी गई है। Also Read - Samsung से Xiaomi तक, इन प्रीमियम फोन्स की कीमत में भारी कटौती
You Might be Interested
13999