चाइनीज कंपनी शाओमी ने हाल में अपने पॉप्युलर स्मार्टफोन रेडमी नोट 5 प्रो के रेड वेरिएंट की घोषणा की थी। कंपनी ने इसकी पहली सेल 5 सितंबर को की थी और अब एक बार फिर यह स्मार्टफोन आज फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए आएगा। पिछली सेल में यह स्मार्टफोन कुछ ही देर में आउट ऑफ स्टॉक हो गया था। इसके 4जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 6जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है।
इस स्मार्टफोन पर कई ऑफर भी मिल रहे हैं। जिन यूजर्स के पास एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड हैं उन्हें स्मार्टफोन पर 5% डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा बजाज फिनसर्व पर 6 महीने के लिए नो कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन मिल रहा है।
Xiaomi Redmi Note 5 Pro रेड वेरिएंट स्पेसिफिकेशंस एंड फीचर्स
इसमें 5.99-इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। फोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी सेंसर 12-मेगापिक्सल का और सेकंडरी सेंसर 5-मेगापिक्सल का है। डिवाइस में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट है। फोन में सेल्फी के लिए 20MP का कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई , ब्लूटूथ, GPS, microUSB पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक है। शाओमी ने हाल में घोषणा की है कि वह जल्द ही डिवाइस को एंड्रॉइड 8.1 ओरियो बेस्ड MIUI 9 रोलआउट करेगा।
You Might be Interested
13999