पिछले हफ्ते शाओमी ने Redmi 6, Redmi 6A और Redmi 6 Pro को भारत में लॉन्च किया था। अब शाओमी के उस डिवाइस पर सभी की नजरें हैं जो रेडमी नोट 5 प्रो को रिप्लेस करेगा। यह स्मार्टफोन रेडमी नोट 6 होगा और अब यह स्मार्टफोन ऑनलाइन स्पॉट हुआ है। रेडमी नोट 6 की screen+digitizer रशियन रिटेल वेबसाइट पर स्पॉट हुआ है।
इसे सबसे पहले Globemobiles.com ने स्पॉट किया था। लिस्टिंग से पता चलता है कि रेडमी नोट 6, 6.18इंच डिस्प्ले और नॉच के साथ आ सकता है। स्मार्टफोन के नॉच में सेल्फी कैमरा, ईयरपीस और प्रॉक्सिमिटी सेंसर होगा। लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि स्मार्टफोन की कीमत RUB 4,509 (लगभग 4,600 रुपये) हो सकती है। इसके अलावा स्मार्टफोन के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है।
Xiaomi Redmi Note 6 स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
लीक खबरों के मुताबिक Xiaomi Redmi Note 6 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा कोर SoC हो सकता है। इसे 3GB रैम/32GB स्टोरेज और 4GB रैम/64GB स्टोरेज में उतारा जा सकता है। इससे पहले रेडमी नोट 5 प्रो को स्नैपड्रैगन 636 SoC के साथ पेश किया गया था। स्मार्टफोन में 4GB/6GB RAM और 64GB स्टोरेज का ऑप्शन है। इसके अलावा इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप (12-MP+5-MP) और 20MP का सेल्फी कैमरा है। 4,000mAh बैटरी के साथ आने वाला यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉइड 8.1 Oreo OS पर ऑपरेट होता है।
You Might be Interested
13999