शाओमी का नया मिड रेंज स्मार्टफोन Redmi Note 6 Pro आज पहली बार दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए आया था। कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है उसने पहली सेल में इस स्मार्टफोन की 6,00,000 यूनिट्स बेच दी है। कंपनी ब्लैक फ्राइडे पर आज इस स्मार्टफोन को दो बार और सेल के लिए पेश करेगी। अब दूसरी सेल 6PM और तीसरी सेल 9PM पर शुरू होगी। Also Read - 45 दिनों की बैटरी बैक-अप वाले Amazfit GTS 2e, GTR 2e की कीमत लॉन्च से पहले रिवील
शाओमी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने इस बात की पुष्टि कर दी है। ऐसा पहली बार है जब कंपनी ने किसी फोन को लॉन्च करने के बाद उसे दूसरे ही दिन बिक्री के लिए पेश कर दिया हो। Also Read - Flipkart Big Saving Days Sale deals: Poco ने रिवील की डील्स, कई मॉडल्स मिलेंगे सस्ते
Also Read - Thomson लाया दो नए स्मार्ट TV, जानें इनकी कीमत और खूबियां
Xiaomi Redmi Note 6 Pro: सेल डिटेल्स, लॉन्च ऑफर और प्राइस
रेडमी नोट 6 प्रो इससे पहले लॉन्च हुए रेडमी नोट 5 प्रो का अपग्रेडेड वर्जन है। शाओमी इस फोन में नॉच के साथ बड़ा डिस्प्ले दे रही है। Redmi Note 6 Pro दो स्टोरेज वेरिएंट 4जीबी रैम और 6जीबी रैम के साथ आता है। दोनों वेरिएंट में 64जीबी की स्टोरेज है। इसके 4GB RAM वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है जबकि 6जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। आज फ्राइडे को होने वाली सेल पर कंपनी अतिरिक्त 1,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
ऐसे में आपको 4GB RAM वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये और 6जीबी RAM वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये पड़ेगी। इसके अलावा HDFC डेबिट/क्रेडिट से पेमेंट करने पर 500 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा रिलायंस जियो यूजर्स को 2400 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक और 6TB का एडिशनल डाटा मिल रहा है।
Xiaomi Redmi Note 6 Pro: स्पेसिफिकेशंस और प्राइस
Redmi Note 6 Pro में 6.26 इंच फुल HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2280×1080 पिक्सल्स का है। इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। शाओमी ने इस फोन में पैनल ब्राइटनेस में सुधार किया है, जो अब 500nits तक जाता है। फोन में Snapdragon 636 octa-core SoC के साथ 14nm FinFET process, Adreno 509 GPU है। फोन के बैक पर 12MP+5MP का ड्यूल कैमरा सेटअप है। फोन के फ्रंट में 20MP+2MP का कैमरा है। फ्रंट कैमरा AI इनेबल्ड है जो फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ आता है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, ड्यूल 4G VoLTE, Bluetooth 5.0, Wi-Fi और GPS है। इसमें 4,000mAh बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ आती है। स्मार्टफोन MIUI 10 पर ऑपरेट होता है जो एंड्रॉइड 8.1 ओरियो ओएस पर बेस्ड है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक का फीचर है।
You Might be Interested
13999