शाओमी ने हाल ही में “Redmi” ब्रांड के तहत चीन में रेडमी नोट 7 लॉन्च किया था। रेडमी ब्रांड का यह पहला स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन की खासियत इसमें शामिल 48-मेगापिक्सल रियर कैमरा है। स्मार्टफोन को चीन में काफी कम कीमत में लॉन्च किया गया है और अब कंपनी ने इसके भारत में लॉन्च को लेकर भी कंफर्मेशन दे दी है। Also Read - Xiaomi ने Redmi Note 9, Note 9 Pro, Note 9 Pro Max स्मार्टफोन की कीमतें घटाईं, जानें नए दाम
हाल ही में स्मार्टफोन की कई वीडियो सामने आई थी, जिसमें स्मार्टफोन की मजबूती को दिखाने के लिए इसके ऊपर कई टेस्ट किए गए थे। इसमें फोन को सीढ़ियों से गिराया गया था और एक वीडियो में इसे रोलर स्केट्स की तरह यूज किया गया था। Also Read - Xiaomi Mi 11 Pro के स्पेसिफिकेशन्स लीक, जानें कब लॉन्च होगा यह स्मार्टफोन
Also Read - Samsung से Xiaomi तक, इन प्रीमियम फोन्स की कीमत में भारी कटौती
अब ब्रांड के CEO Lu Weibing इसके ऊपर एक और एक्सपेरिमेंट करते नजर आए हैं। Lu ने इस स्मार्टफोन को फल काटने के लिए कटिंग बोर्ड की तरह इस्तेमाल किया है। Lu ने इसके ऊपर कीवी, केला और सेब काटा और शार्प ब्लेड के कई बार स्क्रीन पर लगने के बाद भी फोन में दिया गोरिल्ला ग्लास अपनी जगह बना रहा।
आपको याद दिला दें कि कंपनी ने हाल ही में स्मार्टफोन को टेस्ट करने के लिए काफी ऊचाई से सीढ़ियों से गिराया गया था। हालांकि स्मार्टफोन को सीधा नहीं गिराया गया, बल्कि इसे एक डस्टबिन में रख कर डस्टबिन को टेप से बंद किया गया था। इस ड्रॉप टेस्ट को भी रेडमी के CEO Lu Weibing ने खुद अपने हाथों से किया था।