Xiaomi ने भारत में अपने लेटेस्ट मिड रेंज स्मार्टफोन Redmi Note 9 को लॉन्च कर दिया है। Redmi Note 9 स्मार्टफोन कंपनी के Note 9 सीरीज का स्मार्टफोन है। इससे पहले कंपनी ने भारत में इस सीरीज के दो स्मार्टफोन Note 9 Pro और Note 9 Pro Max को लॉन्च कर चुकी है। शाओमी का नया Redmi Note 9 स्मार्टफोन को कंपनी ने MediaTek Helio G85 चिपसेट के साथ 6GB RAM के साथ पेश पेश किया है। इस स्मार्टफोन को भारत में कंपनी ने 11,999 रुपये की कीमत में पेश किया है। यहां हम आपको इस स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में बता रहे हैं। Also Read - Samsung से Xiaomi तक, इन प्रीमियम फोन्स की कीमत में भारी कटौती
Xiaomi Redmi Note 9 : Pricing and availability
Xiaomi Redmi Note 9 स्मार्टफोन को कंपनी 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है। शाओमी के इस स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 4GB/64GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही Redmi Note 9 स्मार्टफोन का हायर वेरिएंट 6GB/128GB वेरिएंट 14,999 रुपये की कीमत में पेश किया है। शाओमी के इस स्मार्टफोन की पहली सेल 24 जुलाई को Mi.com और Amazon India पर होगी। इसके साथ ही यह फोन Mi stores पर ऑफलाइन भी मिलेगा। Also Read - Xiaomi, Samsung, OnePlus... 20 हजार रुपये तक सस्ते हो गए ये धांसू स्मार्टफोन
Xiaomi Redmi Note 9 : Specifications
Xiaomi Redmi Note 9 स्मार्टफोन में 6.53-इंच की FHD+ LCD स्क्रीन दी है जो कि Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। शाओमी का यह फोन MediaTek Helio G85 चिपसेट के साथ दो स्टोरेज वेरिएंट में 4GB/64GB और 6GB/128GB के साथ पेश किया जा सकता है। इस फोन में micro-SD कार्ड स्लॉट दिया है जिसकी मदद से इस फोन की मैमोरी 512GB तक बढ़ाई जा सकती है। रेडमी नोट 9 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित मीयूआई 11 पर काम करता है। Also Read - Redmi MAX TV स्मार्ट टीवी 86-इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मुख्य कैमरा लेंस 48 मेगापिक्सल का Samsung GM1 सेंसर है। इसके अतिरिक्त फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेकेंडरी सेंसर, एक 2 मेगापिक्सल का सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फ्रंट में कंपनी ने 13 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है। डिवाइस में 5020 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसमें टाइप सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक ब्लूटूथ, एनएफसी आदि दिया गया है।
You Might be Interested
11999