शाओमी अपने बहुप्रतीक्षित स्मार्टफ़ोन शाओमी Mi 6 से पहले ही अपने शाओमी Mi प्रो 2 स्मार्टफोन की घोषणा कर सकती है। Also Read - 11GB RAM, 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग Redmi Note 11T 5G को सिर्फ 753 रुपये में लाएं घर, Amazon पर मिल रहा तगड़ा Discount
Also Read - Xiaomi Electric Scooter 4 Pro: शाओमी ने लॉन्च किया लो बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें रेंज से लेकर टॉप स्पीड तक की पूरी डिटेलइसे भी देखें: 15000 से कम कीमत में बाजार में उपलब्ध हैं ये स्मार्टफोन Also Read - Xiaomi 13 सीरीज Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ नवंबर में हो सकती है लॉन्च, डिटेल्स लीक
गिज्मोचाइना की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये घोषणा इसी महीने की जा सकती है। आपको बता दें कि रिपोर्ट ये भी कहती है कि शाओमी Mi 6 स्मार्टफ़ोन से पहले ही इस नए स्मार्टफ़ोन को पेश किया जा सकता है। हालाँकि सबसे पहले ये स्मार्टफ़ोन चीन के बाज़ारों में दस्तक देने वाले हैं। हालाँकि शाओमी की ओर से ऐसी कोई खबर नहीं है कि शाओमी Mi प्रो 2 स्मार्टफ़ोन को चीन तक ही सीमित रखा जाएगा। हो सकता है कि ये स्मार्टफ़ोन चीन के बाहर भी दस्तक दे।
जैसा कि पहले ही ख़बरों के माध्यम से सामने आ चुका है कि स्मार्टफ़ोन ब्रशमेटल फिनिश के साथ आयेगा, साथ भी इसे ड्यूल-कैमरा के साथ साथ साथ कुछ बदले हुए स्पेक्स के साथ पेश किया जाएगा। इसमें एक नया सेंसर होने वाला है, जो एक 12-मेगापिक्सल का सोनी IMX 362 सेंसर होगा। इसके अलावा ये 1/2 .55-इंच का सेंसर 1.4µm पिक्सल के साथ फ़ोन में मौजूद होगा, और इसमें ड्यूल-पिक्सल ऑटोफोकस भी होने वाला है। इसके अलावा स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ आ सकता है लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफ़ोन के लिए मीडियाटेक हेलिओ P25 प्रोसेसर पर काम कर रही है।
इसके अलावा आपको बता दें कि स्मार्टफ़ोन के एक 4,500mAh क्षमता की बैटरी होने वाली है। इसके अलावा कहा जा रहा है कि इसे दो रैम वर्जनों में पेश किया जा सकता है पहला वर्ज़न 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला हो सकता है, अगर इसकी कीमत की चर्चा करें तो यह CNY 1,800 यानी लगभग Rs. 18,000 के आसपास का हो सकती है। साथ ही अगर बात करें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वर्ज़न की तो इसकी कीमत CNY 1,600 यानी लगभग Rs. 16,000 के आसपास होने वाली है।
इसे भी देखें: इस बदलाव के साथ और आसान होगा व्हाट्सएप पर वीडियो और वॉयस कॉल करना
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी S8 की कुछ और तसवीरें इंटरनेट पर आई नज़र… अफवाहों का लगा अंबार