शियोमी ने हाल ही में चीन में रेडमी एस2 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। अब कंपनी इस स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है। शियोमी ने एक ट्वीट किया है। इसमें भारत में 7 जून को एक स्मार्टफोन की लॉन्चिंग बताई गई है। इस वीडियो टीजर में हालांकि स्मार्टफोन के नाम का जिक्र नहीं किया गया है लेकिन दिल्ली में होने वाले इवेंट में इस दिन रेडमी के एक स्मार्टफोन की लॉन्चिंग बताई गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी भारतीय बाजार में 7 जून को Redmi S2 स्मार्टफोन ही पेश करेगी।
शियोमी का यह बेस्ट सेल्फी स्मार्टफोन होगा
शियोमी का दावा है कि इस इवेंट के दिन जो स्मार्टफोन पेश किया जाएगा वो बेस्ट सेल्फी स्मार्टफोन होगा. इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। शियोमी ने वीडियो टीजर में सेल्फी पर सबसे ज्यादा फोकस किया है और कैप्शन में भी लिखा है- आपकी जिंदगी का हर कदम सेल्फी से तय होता है।
ओप्पो को कड़ी टक्कर देना चाहती है शियोमी
कंपनी का कहना है कि उसका बेस्ट सेल्फी स्मार्टफोन जल्द आने वाला है। जैसा कि हम जानते हैं कि ऑप्पो के मौजूदा सेल्फी केंद्रित स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर देने के लिए शियोमी भारतीय मार्केट में अपना दमदार सेल्फी स्मार्टफोन लाने का काफी वक्त से तैयारी में है। कंपनी का हाल ही में चीन में Redmi S2 स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है। ऐसे में दिल्ली के इवेंट में लॉन्च होने वाला स्मार्टफोन रेडमी एस2 ही होगा। शियोमी ने पिछले साल भारत में सेल्फी केंद्रित स्मार्टफोन Redmi Y1 लॉन्च किया था। आइये जानते हैं Xiaomi Redmi S2 स्मार्टफोन के फीचर्स
Xiaomi Redmi S2 के फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच की एचडी डिस्प्ले होगी। यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 625 ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर रन करेगा। यह स्मार्टफोन 3जीबी व 4जीबी रैम के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन के 3जीबी रैम में 32 जीबी स्टोरेज होगी और 4जीबी रैम वाले वैरियंट में 64जीबी स्टोरेज होगी। इसके अलावा इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है।
कैमरा और बैटरी
Xiaomi Redmi S2 स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा जो कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को सपोर्ट करेगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड ऑरियो पर रन करेगा। स्मार्टफोन में 3,080mAh की बैटरी होगी। इस स्मार्टफोन के 3जीबी वैरियंट की कीमत 10,500 रुपए हो सकती है। वहीं 4जीबी वैरियंट की कीमत 13,800 रुपए के करीब हो सकती है। हालांकि भारत में इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं है। ये कीमत चीन में इस स्मार्टफोन की कीमत के हिसाब से बताई जा रही हैं।