शाओमी ने भारत में अपना शाओमी रेडमी नोट 4 पेश करने नए साल पर मानो धूम सी मचा दी हो, बता दें कि 2017 में पेश किया गया शाओमी रेडमी नोट 4 कंपनी का भारत में पहला स्मार्टफ़ोन है। और कंपनी कुछ समय पहले ही चीन में अपना नया स्मार्टफ़ोन शाओमी रेडमी नोट 4X भी पेश कर चुकी है। इस स्मार्टफ़ोन में स्नेपड्रैगन 625 प्रोसेसर मौजूद है। और कल से यानी वैलेंटाइन्स डे से ये स्मार्टफ़ोन सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इसके अलावा खबरें आ रही हैं कि शाओमी अपने एक नेस स्मार्टफ़ोन पर भी काम कर रहा है जिसमें स्नेपड्रैगन 660 चिपसेट होने वाला है। Also Read - 11GB RAM, 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग Redmi Note 11T 5G को सिर्फ 753 रुपये में लाएं घर, Amazon पर मिल रहा तगड़ा Discount
Also Read - Xiaomi Electric Scooter 4 Pro: शाओमी ने लॉन्च किया लो बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें रेंज से लेकर टॉप स्पीड तक की पूरी डिटेलइसे भी देखें: वैलेंटाइन्स डे आॅफर्स: ये डिवाइस हैं शानदार आॅफर्स व डिस्काउंट में उपलब्ध Also Read - Xiaomi 13 सीरीज Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ नवंबर में हो सकती है लॉन्च, डिटेल्स लीक
हालाँकि अभी तक इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है जिसमें ये नया प्रोसेसर होने वाला है। इसके अलावा आपको बता दें कि कुछ खबरों के माध्यम से कहा जा सकता है कि ये नया स्मार्टफ़ोन रेडमी प्रो 2 हो सकता है। ये स्मार्टफ़ोन पहले ही स्नेपड्रैगन 660 चिपसेट के साथ ऑनलाइन लीक हो चुका है।
हालाँकि शाओमी इसके अलावा अपने खुद के प्रोसेसर को लेकर भी चर्चा में है। बता दें कि शाओमी अपने खुद के Pinecone प्रोसेसर पर काम कर रहा है जिसे एक रिपोर्ट के अनुसार एक महीने के अंदर पेश किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो शाओमी एप्पल, सैमसंग और हुवावे जैसे ब्रांड की लिस्ट में शामिल होने वाली है क्योंकि ये सभी ब्रांड भी अपने खुद के चिपसेट निर्मित करते हैं। ये शाओमी द्वारा निर्मित नया प्रोसेसर बीजिंग की pinecone इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा बनाया जाएगा।
इसे भी देखें: मेटल यूनीबॉडी औक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ पेश हो सकता है मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन
हालाँकि आपको बता दें कि इस रिपोर्ट में इस प्रोसेसर के बारे में ज्यादा कुछ सामने नहीं आया है। हालाँकि एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, इसे दो मॉडल्स में पेश किया जा सकता है – Pinecone और Pinecone 2। आपको बता दें कि Pinecone 1 चिपसेट में ओक्टा-कोर कोर्टेक्स-A53 CPU होने वाला है, इसके अलावा Pinecone 2 चिपसेट में ज्यादा शक्तिशाली फोर A73 कोर्स और फोर A53 कोर्स होने वाले हैं। इसके अलावा दोनों प्रोसेसर 10nm प्रोसेसर का इस्तेमाल करने निर्मित किये जायेंगे।
इसके अलावा अगर शाओमी रेडमी प्रो 2 स्मार्टफ़ोन की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में एक 5.5-इंच की डिस्प्ले होने के आसार हैं। साथ ही इसमें एक 4,500mAh क्षमता की बैटरी भी हो सकती है। इस स्मार्टफ़ोन को दो अलग अलग वैरिएंट्स में पेश किया जा सकता है- इसका लोअर वैरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है जिसकी कीमत RMB 1,599 यानी लगभग Rs. 15,700 होने वाले है। साथ ही इसके एक अन्य वैरिएंट यानी 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की चर्चा करें तो इसे RMB 1,799 यानी लगभग Rs. 17,700 में पेश किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में सोनी IMX362 1/2.55 सेंसर होने वाला है। इसके अलावा आपको बता दें कि ये कैमरा ड्यूल-पिक्सेल ऑटो फोकस क्षमता से लैस होगा।
इसे भी देखें: VoLTE सपोर्ट और क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ इंटेक्स एक्वा लायंस 4G स्मार्टफ़ोन पेश, कीमत Rs. 5,499