शाओमी का रेडमी नोट 5 प्रो मिड-रेंज सेगमेंट में दिलचस्प डिवाइस में से एक है। यह स्मार्टफोन बैक पर ड्यूल एआई कैमरे के साथ आता है, साथ में इसमें एक हाई-रिजॉल्यूशन फ्रंट कैमरा, एक बड़ी4,000 एमएएच बैटरी है। यदि आप शाओमी फोन खरीदने के लिए डिस्काउंट ऑफर की प्रतीक्षा कर रहे हैं तो यह आपके लिए स्मार्टफोन खरीदने का सबसे सही समय हो सकता है। आप Paytm मॉल के जरिए से स्मार्टफोन पर 1,500 रुपये कैशबैक पा सकते हैं, लेकिन इसमें कुछ कंडीशन हैं।
रेडमी नोट 5 प्रो दो वेरिएंट में पेश किया गया है। 4 जीबी रैम वेरिएंट 14,999 रुपये और 6 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। हालांकि Paytm मॉल पर 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 15,491 रुपये है (जो 492 रुपये अधिक है), जबकि 6 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 17,692 रुपये है (जो कि 693 रुपये है)। 1,500 रुपये के फ्लैट कैशबैक के साथ, Paytm मॉल पर इसका फाइनल प्राइस क्रमश: 14,050 रुपये और 16,193 रुपये पर आ जाता है। कुल मिला कर आप फ्लिपकार्ट या Mi.com में मौजूद इसके सेल प्राइस की तुलना में 1,000 रुपये के करीब बचा सकते हैं, जो बुरी डील नहीं है।
डिवाइस की डिलीवरी दिए जाने के बाद 1,500 रुपये का कैशबैक आपके पेटीएम वॉलेट में भेज दी जाएगी। इसके अलावा कैशबैक पाने के लिए एलिजिबल होने के लिए, आपके paytm अकाउंट का KYC पहले से पूरा होना चाहिए। कैशबैक के अलावा, एक्सचेंज ऑफर भी हैं, जहां आप अपने पुराने फोन को एक नए रेडमी नोट 5 प्रो के लिए एक्सचेंज कर सकते हैं और 12,350 रुपये तक की कीमत में स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन खरीदने पर बजाज फाइनेंस के जरिए नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी उपलब्ध है।
You Might be Interested
13999