ZTE Axon 40 Ultra को आज लॉन्च कर दिया गया है। Snapdragon 8 Gen 1 और अंडर डिस्प्ले कैमरा के साथ लॉन्च होने वाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। यह एक प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जिसके फ्रंट हिस्से पर कर्व्ड एज और बैक पार्ट पर 64MP के प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। Also Read - 5 Phone Launched in this Week: 16GB RAM, 1TB स्टोरेज, 64MP कैमरा, 144Hz रिफ्रेश रेट और अंडर डिस्प्ले कैमरा से लैस
Axon 40 Ultra के अलावा इस कंपनी ने Axon 40 Pro को भी पेश किया है, जिसमें 144Hz display और Snapdragon 870 चिपसेट दिए गए हैं। आइए हम आपको Axon 40 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताते हैं। Also Read - 16GB RAM, 1TB स्टोरेज, 64MP के 3-3 कैमरे, कर्व्ड डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट और अंडर डिस्प्ले फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च हुआ ZTE Axon 40 Ultra, यहां देखें इसका बेहतरीन फर्स्ट लुक
Axon 40 Ultra का स्पेशल फ्रंट डिजाइन
Axon 40 Ultra की खास बात इसका फ्रंट डिजाइन है। 204 ग्राम के वजन वाले इस फोन के अगले हिस्से पर ना तो कोई नॉच है और ना ही पंच होल कटआउट। इस फोन में Under-Display Camera का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इस फोन के अगले हिस्से के किनारे भी 71 डिग्री तक कर्व्ड है, जो इस फोन के लुक में चार चांद लगा देते हैं। Also Read - 165W फास्ट चार्जर और 16GB RAM के साथ तहलका मचाएगा यह स्मार्टफोन! 3C पर हुआ लिस्ट
- 6.81-inch AMOLED display
- 120Hz Display
- Under-Display Camera
- Snapdragon 8 Gen 1 Chipset
- 5,000mAh battery
- Up to 16GB LPDDR5 RAM
- Up 1TB UFS 3.1 storage
- 64MP के तीन बैक कैमरा
इस फोन में 6.81-inch AMOLED display दिया गया है, जो 2480 x 1116 पिक्सल के Full HD+ रेजलूशन के साथ आता है। इस फोन का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें सिक्योरिटी के लिए in-display fingerprint सेंसर दिया गया है।
Axon 40 Ultra Specifications
Axon 40 Ultra में प्रोसेसर के लिए Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो 16GB तक के LPDDR5 RAM और 1TB तक के UFS 3.1 storage के साथ आता है। यह फोन Android 12 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
इस फोन में 5,000mAh battery दी गई है, जो 80W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। हालांकि इस डिवाइस में वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट नहीं दिया गया है। इस फोन को हीट प्रॉब्लम से बचाने के लिए VC liquid cooling unit का इस्तेमाल किया गया है।
Axon 40 Ultra Camera
कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस फोन के पिछले हिस्से पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 64MP Sony IMX787 का है। दूसरा सेंसर 64MP Sony IMX787 के अल्ट्रावाइड एंगल के साथ आता है।
वहीं इस फोन का तीसरा सेंसर भी 64MP के OIS एनेबल्ड टेलीफोटो लेंस के साथ आता है। इस फोन के तीनों बैक कैमरा 8K रेजलूशन की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इस फोन का फ्रंट कैमरा 16MP का है, जो कि डिस्प्ले के अंदर ही फिट किया गया है।
Axon 40 Ultra Features
इसमें DTS Ultra सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर्स और X-axis linear motor भी मौजूद है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.2, dual-frequency GPS, NFC, और USB-C port भी दिया गया है।
इस फोन के कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे 4 वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसका पहला वेरिएंट 8 GB RAM + 256 GB storage के साथ आता है, जिसकी कीमत 4 998 yuan यानी 56,915 रुपये के करीब है।
Axon 40 Ultra Price
- इस फोन का दूसरा वेरिएंट 12 GB RAM + 256 GB storage के साथ आता है, जिसकी कीमत 5,298 Yuan यानी 60,304 रुपये के करीब है।
- इस फोन का तीसरा वेरिएंट 12 GB RAM + 512 GB storage के साथ आता है, जिसकी कीमत 5,798 Yuan यानी करीब 65,996 रुपये है।
- इस फोन का चौथा वेरिएंट 16 GB RAM + 1 TB storage के साथ आता है, जिसकी कीमत 7,298 Yuan यानी करीब 83,087 रुपये के करीब है।
Axon 40 Ultra Sale
इस फोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है और वहां इसकी प्री सेल भी शुरू हो गई है। इस फोन की पहली सेल स्थानीय समयानुसार 13 मई यानी आज सुबह 10 बजे से शुरू होनी तय की गई है। ZTE Axon 40 Ultra को ब्लैक और सिल्वर के दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि इस फोन को चीनी मार्केट के बाहर लॉन्च किया जाएगा या नहीं।