अमेरिकी बाजार में ZTE Blade X1 स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। यह एक बजट 5G डिवाइस है, जिसे किफायती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसे अमेरिका में 384 डॉलर (लगभग 28 हजार रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। हालांकि कंपनी इस फोन को मंथली प्लान पर भी दे रही है, जिसके तहत कंज्यूमर्स यह स्मार्टफोन 16 डॉलर (लगभग 1100 रुपये) प्रति माह की कीमत पर घर ला सकते हैं। यूजर्स को 24 महीनों तक 16 डॉलर की किस्त देनी होगी। हालांकि इस स्मार्टफोन में mmWave 5G का सपोर्ट नहीं मिलता है। Also Read - Redmi K40, Redmi K40 Pro की लॉन्च डेट आई सामने, इन दमदार फीचर के साथ होगा पेश
ZTE Blade X1 स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 6.5-inch का FHD + (2340 x 1080 pixels) IPS LCD पैनल दिया गया है, जो सिंगल पंच होल के साथ आता है। स्मार्टफोन में 60Hz का रिफ्रेश रेट और 19.5:9 का आस्पेक्ट रेशियो मिलता है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 765G SoC प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ है, जो 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन के स्टोरेज को 2TB तक माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। Also Read - OnePlus 9, OnePlus 9 Pro Leaks: मिलेगी 4500mAh की बैटरी और बेजल में होगा सेल्फी कैमरा
कैमरा कॉन्फिग्रेशन की बात करें तो स्मार्टफोन में 48MP का primary sensor, 8MP का ultra-wide सेंसर, 2MP का macro सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। कैमरा मॉड्यूल स्कॉयर शेप में है, जिसके बगल में एलईडी फ्लैश दी गई है। फ्रंट में कंपनी ने 16MP का कैमरा दिया है, जो बाईं ओर मौजूद पंच होल में फिट है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन sub-6GHz 5G का सपोर्ट, 4GLTE, VoLTE, 3G, dual-band WiFi, Bluetooth 5.0, GPS और NFC का सपोर्ट मिलता है। Also Read - Xiaomi Mi 10i Review in hindi: डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी अच्छी, पर 108MP कैमरा करेगा निराश
स्मार्टफोन यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और 3.5mm ऑडियो हेडफोन जैक पोर्ट दिया गया है। आखिर में यह फोन रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। हैंडसेट एंड्रॉयड 10 पर आधारित है और 4000mAh की बैटरी के साथ आता है। फोन सिंगल मिडनाइट कलर ऑप्शन में ही उपलब्ध है। इस डिवाइस का वजन 192 ग्राम है। यह स्मार्टफोन काफी हद तक ZTE Axon 11 SE 5G और ZTE Blade V2020 5G जैसा ही है, लेकिन इसमें चिपसेट दूसरा दिया गया है।