मोबाइल फोन मेकर कंपनी सैमसंग, एलजी और हुवावे द्वारा MWC 2019 में 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने के बाद सोमवार को चाइनीच फोनमेकर कंपनी ZTE ने भी अपने पहला 5G स्मार्टफोन Axon 10 Pro लॉन्च कर दिया। कंपनी का ये नया नवेला फोन Axon 10 Pro Snapdragon 855 से लैस है, जिसमें इनस्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। Also Read - ZTE लॉन्च करने वाला है एक और अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन
कंपनी का दावा है कि उसने इस फोन के पीछे आर्टिफिशियल इंटिलीजेंस (AI) से लैस ट्रिपल कैमरा सैटअप दिया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Also Read - 200MP कैमरे के साथ आएगा यह स्मार्टफोन! Samsung कर रहा इस पर काम
फिलहाल ZTE 8 इंटरनेशनल नेटवर्क कैरियर कंपनियों के 5G नेटवर्क के साथ काम कर रही है। कंपनी इस साल जून तक Axon 10 Pro 5G को यूरोप और चीन में लॉन्च करने पर विचार कर रही है। इस इवेंट में कंपनी ने एक और स्मार्टफोन Blade V10 को लॉन्च किया है। Also Read - ZTE Blade X1 Launched : 48MP कैमरे वाला एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स
कंपनी ने Blade V10 फोन में कंपनी ने 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है जो AI से लैस है। इस फोन के पीछे ड्यूल कैमरा (16+5 मेगापिक्सल) सैटअप दिया है। Blade V10 में कंपनी ने 6.3 इंच की डिस्प्ले दी है। यह फोन में लगे ऑक्टा कोर प्रोसेसर 2.1GHz पर क्लॉक किया गया है। ये फोन एंड्रॉएड 9 पर रन करता है.
Blade V10 की कीमत करीब $300 (21,000 रुपये) है. यह फोन अगले महीने तक चीन, यूरोप और लैटिन अमेरिका के बाजारों में उपलब्ध रहेगा। इस फोन का एक और वेरिएंट कंपनी ने लॉन्च किया है जिसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल होगा जिसकी कीमत $200 (14,000 रुपये) रहेगी।