100MP से ज्यादा क्षमता वाला रियर कैमरा सेंसर कई स्मार्टफोन में देखने को मिल चुका है, लेकिन अभी तक ऐसा सेंसर फ्रंट में नहीं आता है। रियर में 108MP का कैमरा सेंसर पिछले साल से देखने को मिल रहा है, लेकिन फ्रंट में यह नंबर सिर्फ 44MP तक ही पहुंच पाया है। हालांकि, जल्द ही दमदार फ्रंट कैमरे वाला एक स्मार्टफोन आ सकता है। Digital Chat Station की मुताबिक, 100MP (शायद 108MP) सेल्फी कैमरा वाला एक स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है। हालांकि, यह फोन किस ब्रांड का होगा इसकी जानकारी नहीं है। Also Read - WhatsApp Privacy Policy New Update: 15 मई के बाद बंद हो जाएगा व्हाट्सऐप? जानें
रिपोर्ट्स की मानें तो कोई चीनी कंपनी ही यह स्मार्टफोन लेकर आ रहा है। फ्रंट में 100+ MP का सेंसर मिलना एक्साइटिंग है। बता दें कि 108MP का सेंसर साइज में काफी बड़ा होगा और इसे फिट करने के लिए जगह भी ज्यादा चाहिए होगी। पिछले कुछ दिनों में स्मार्टफोन्स के रियर कैमरा मॉड्यूल के साइज के बढ़ने की वजह भी ज्यादा बड़े कैमरा सेंसर का आना ही है। हालांकि, फ्रंट में इतने बड़े सेंसर को फिट करना चुनौतीपूर्ण होगा। Also Read - Realme 8 Series Round Up: 108MP कैमरे के अलावा और क्या होगा खास, जानें?
100MP का कैमरा कैसे होगा फोन में फिट?
ब्रांड्स इतने बड़े सेंसर को फोन के फ्रंट में लगाने के लिए या तो नॉच का साइज बढ़ाएंगे या फिर पॉप-अप मैकेनिजम का इस्तेमाल करेंगे। क्योंकि इन्हें नॉच में फिट कर पाना तो मुश्किल होगा। इसके अतिरिक्त Asus Zenfone 6 और Zenfone 7 के फ्लिप कैमरा मॉड्यूल का इस्तेमाल भी ऐसे सेंसर को लगाने के लिए किया जा सकता है। ऐसे में फ्रंट और रियर दोनों ही साइड में 108MP का कैमरा दिया जा सकता है। Also Read - Redmi Note 10S, Note 10 5G जल्द भारत में होंगे लॉन्च, मिलेगा 48MP का कैमरा और 5000mAh बैटरी
हालांकि, कौन-सा ब्रांड इस सेंसर के साथ स्मार्टफोन ला रहा इसकी जानकारी नहीं मिली है। गौरतलब है कि सिर्फ 100MP के फ्रंट कैमरे के लिए आपको एक्साइटेड होने की जरूरत नहीं है। जल्द ही हमें 200MP कैमरे वाला स्मार्टफोन भी देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो ZTE Axon 30 Pro दुनिया का पहला फोन होगा, जो 200MP के रियर कैमरा के साथ सकता है।