साइबर सिक्योरिटी रिसर्च कंपनी NordPass ने 200 कॉमन पासवर्ड की लिस्ट जारी की है। इनमें से कुछ पासवर्ड ऐसे हैं, जिन्हें करोड़ों यूजर्स इस्तेमाल करते हैं। जिसकी वजह से साइबर हमलों का खतरा कई गुना बढ़ सकता है। साइबर सिक्योरिटी कंपनी के मुताबिक, 50 से ज्यादा देशों के यूजर्स इन पासवर्ड का इस्तेमाल किया है। Also Read - World Password Day 2022: पासवर्ड बनाते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान, रहेंगे सुरक्षित
NordPass द्वारा शेयर किए गए डेटा के मुताबिक, कुछ पासवर्ड ऐसे हैं जिन्हें 2 करोड़ से ज्यादा यूजर्स इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं, एक पासवर्ड ऐसा भी है, जिसे 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने इस्तेमाल किया है। आइए, जानते हैं ऐसे 5 सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड के बारे में। साथ ही, यह भी जानते हैं कि पासवर्ड बनाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? Also Read - Google लाया कमाल का फीचर, अब पासवर्ड बनाने में गूगल Assistant करेगा मदद
5 सबसे ज्यादा यूज्ड पासवर्ड
123456 – इस पासवर्ड को क्रैक करने में 1 सेकेंड से भी कम समय लगता है। इसे दुनियाभर में 10 करोड़ से ज्यादा (10,31,70,552) यूजर्स इसतेमाल करते हैं। Also Read - Instagram हैक होने के बाद महिला को मिली धमकी, इस तरह सुरक्षित करें अपना अकाउंट
12345678 – दूसरे नंबर पर यह पासवर्ड आता है। इसे भी क्रैक करने में 1 सेकेंड से कम का समय लगता है। इसे 4 करोड़ से ज्यादा (4,60,27,530) यूजर्स इस्तेमाल करते हैं।
12345 – इस पासवर्ड को भी क्रैक करने में 1 सेकेंड का समय लगता है। इसे 3 करोड़ (3,29,55,431) यूजर्स इस्तेमाल करते हैं।
qwerty –इसे 2 करोड़ से ज्यादा यूजर्स (23,17,280) इसे इस्तेमाल करते हैं। इसे क्रैक करने में भी 1 सेकेंड से कम का समय लगता है।
password – इस पासवर्ड को भी 2 करोड़ से ज्यादा यूजर्स (29,58,297) इस्तेमाल करते हैं।
200 कॉमन पासवर्ड की पूरी लिस्ट यहां देखें।
पासवर्ड बनाते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
- अपने पासवर्ड में अल्फा न्यूमेरिक डिजिट्स के साथ-साथ कैरेक्टर्स का भी इस्तेमाल करें।
- कम से कम 8 अंकों का पासवर्ड बनाएं।
- पासवर्ड में मोबाइल नंबर, जन्मतिथि आदि का इस्तेमाल न करें।
- अपनी किसी ऐसी निजी जानकारी को पासवर्ड में न रखें, जिसके बारे में किसी और को पता हो।
- पासवर्ड में स्पेशल कैरेक्टर के साथ-साथ केस सेन्सेटिव लेटर्स का इस्तेमाल करें यानी कैपिटल और स्मॉल दोनों का कम्बिनेशन अपने पासवर्ड में रखें।