केंद्र ने कहा कि 22,000 ग्रामीण बाजारों को 2022 तक इलेक्ट्रानिक राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई – नाम) से जोड़ा जाएगा। किसानों की आमदनी दोगुना करने के लक्ष्य के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है। केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि 22,000 ग्रामीण हाट का उन्नयन कर उन्हें ग्रामीण कृषि बाजार किया जाएगा और ई – नाम से जोड़ा जाएगा। इससे किसान सीधे अपनी उपज संभावित खरीदारों को बेच सकेंगे।
ई – नाम एक अखिल भारतीय इलेक्ट्रानिक ट्रेडिंग पोर्टल है। यह मौजूदा कृषि उपज विपणन समिति (एपीएमसी) मंडियों का नेटवर्क है जो कृषि जिंसों के लिए एकीकृत राष्ट्रीय बाजार के सृजन के लिए है। यह पोर्टल सभी एपीएमसी आधारित सूचना एवं सेवाओं के लिए सिंगल विंडो की सुविधा उपलब्ध कराता है।