इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में एक के बाद एक आ रहे 5G स्मार्टफोन के बीच बायर्स के मन में यह सवाल आता है कि भारत में 5G कब शुरू होगा? ऐसे ही एक सवाल का जवाब दूरसंचार विभाग (DoT) ने संसद की एक समिति को दिया है। DoT का कहना है कि भारत में 5G का ट्रायल दो से तीन महीने में शुरू हो सकता है। संसदीय समिति को दिए जवाब में दूरसंचार विभाग कहना है कि 5G के ट्रायल के लिए उन्हें 16 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इससे पहले संसदीय समिति ने भारत में अभी तक 5G सर्विस शुरू न होने पर दूरसंचार विभाग की खिंचाई की थी। Also Read - Redmi Note 10S, Note 10 5G जल्द भारत में होंगे लॉन्च, मिलेगा 48MP का कैमरा और 5000mAh बैटरी
2 से 3 महीने में शुरू होगा ट्रायल
दूरसंचार विभाग ने इस समिति को बताया कि भारत में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में अभी और वक्त लग सकता है। विभाग ने बताया कि देश में 1 मार्च से रेडियो तरंगों की नीलामी होनी है, जिसमें फिलहाल 5G के लिए जरूरी स्पेक्ट्रम को नहीं रखा गया है। भारत में 5G ट्रायल में हो रही देरी पर विभाग का कहना था कि देश में जरूरी 5G इकोसिस्टम के अभाव में इसके ट्रायल में देरी हो रही है। हालांकि दूरसंचार विभाग का यह भी कहना था कि 5G ट्रायल में फिलहाल कोई बड़ी बाधाएं नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले 2 से 3 महीने में ट्रायल शुरू हो सकते हैं। Also Read - Samsung Galaxy A72 4G हुआ Google Play Console पर लिस्ट, सामने आए कई फीचर
दूरसंचार विभाग का यह भी कहना था कि वह 5G यूज केस लैब बनाने की भी प्लानिंग कर रहा है। इसके लिए वह अलग-अलग मंत्रालयों से भी बात कर रहा है। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पब्लिक सेफ्टी और फिनटेक (बैंकिंग) आदि क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा। ताकि लोगों को पहले से बेहतर सेवाएं मिल सकें। Also Read - Realme GT की कितनी होगी कीमत? लॉन्च से पहले आ गई डिटेल
भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल (Airtel) दोनों इस साल के दूसरे हाफ में अपनी 5G सर्विस को लॉन्च करने का दावा कर चुके हैं। भले ही देश में 5G ट्रायल शुरू न हुए हों लेकिन दोनों ही कंपनियों ने फील्ड पर 5G ट्रायल शुरू कर दिए हैं। भारत में 5G सर्विस की शुरुआत इस साल के अंत या फिर 2022 के शुरू में हो सकती है।