ACT Fibernet ने अपने यूजर्स के लिए अनलिमिटेड डाटा और 300Mbps स्पीड ऑफर को बढ़ाते हुए 30 अप्रैल तक कर दिया है। कंपनी ने यह ऑफर 7 मार्च को लॉन्च किया था, तब देशभर की कुछ कंपनियों ने कोरोनावायरस संक्रमण के चलते अपने क्रमचारियों को वर्क फ्रॉम होम ऑफर कर दिया था। ACT Fibernet ने एक बयान जारी कर कहा है कि यूजर्स को बेहतर डाटा स्पीड के लिए अपने राउटर अपग्रेड करने होंगे। ACT Fibernet की ओर से पेश किया गया ऑफर पहले सिर्फ मार्च महीने के लिए था अब कंपनी ने इसे बढ़ा कर अप्रैल 30 तक कर दिया है। Also Read - OnePlus ने किया कंफर्म, OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन में होंगे ये फीचर्स
ACT Fibernet: Free Unlimited Data and 300Mbps Offer
ACT Fibernet का 300 Mbps स्पीड ऑफर सभी यूजर्स के लिए नहीं है। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, एंट्री लेवल प्लान वाले यजर्स को अपग्रेड पर सिर्फ 100MBPS की स्पीड मिलेगी। कंपनी के एंट्री लेवल प्लान जो अपग्रेड के लिए है वह अलग-अलग शहरों में 40 Mbps, 50 Mbps या 75 Mbps की स्पीड के साथ आते हैं। कंपनी मार्च में इन प्लान्स को 100Mbps में अपग्रेड करने का ऑफर पेश किया था। Also Read - Xiaomi, Redmi, Poco के स्मार्टफोन हुए महंगे, इस वजह से कंपनी ने बढ़ाई कीमत
मार्च महीने में दूसरे प्लान वाले यूजर्स को अनलमिटेड डाटा और 300Mbps की स्पीड का अपग्रेड ऑफर मिला था। इस ऑफर के लिए यूजर्स को अपने ACT Fibernet अकाउंट में लॉगइन करते हुए अपग्रेड ऑफर का बेनिफिट ले सकते हैं। इस ऑफर को यूज कर रहे यूजर्स को अब कंपनी की ओर से ऑफर को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिए जाने का मैसेज मिल रहा है। Also Read - Honor 30 और Honor 30 Pro स्मार्टफोन 15 अप्रैल को होंगे लॉन्च
ACT Fibernet यूजर्स को मिल रहे मैसेज इस प्रकार है, आप पहले से ही 300 Mbps स्पीड और अनलिमिटेड डाटा का बेनिफिट ले रहे हैं और इसकी वैलिडिटी 30 अप्रैल 2020 तक बढ़ाई जा रही है। कंपनी की ओर से कहा जा रहा है कि वे 300Mbps की स्पीड सपोर्ट करने वाले राउटर का यूज करें। ACT Fibernet यूजर्स ऑफर को बढ़ाए जाने वाले मैसेज को सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट कर रहे हैं।