ACT Fibernet ने जयपुर में अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस लॉन्च कर दी है। शुरुआत में कंपनी ने अपने तीन प्लान लॉन्च किए हैं, जिनमें ACT Silver, ACT Gold और ACT Platinum शामिल हैं। इसमें से ACT Silver प्लान कंपनी का स्टाटर प्लान है, जिसमें 100 Mbps इंटरनेट स्पीड की दर से FUP लिमिट के साथ 500जीबी डाटा हर महीने मिल रहा है। Also Read - BSNL-BBNL Merger: शहरों से लेकर गावों तक फैलेगा ब्रॉडबैंड नेटवर्क का जाल!
लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड कम होके स्पीड 1Mbps हो जाती है। इस प्लान की कीमत 749 रुपये प्रति माह है। ACT Gold plan की कीमत 999 रुपये प्रति माह है और इसमें यूजर्स को 150Mbps की स्पीड में 1,000जीबी डाटा प्रति माह मिलता है। FUP लिमिट के खत्म हो जाने के बाद स्पीड घटकर 1Mbps हो जाती है। Also Read - Jio ने बनाया नया कीर्तिमान, BSNL को पछाड़ बना देश का नंबर 1 वायर्ड ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर
Also Read - मोबाइल रिचार्ज के बाद क्या अब ब्रॉडबैंड प्लान्स की भी कीमत बढ़ जाएंगी?
आखिर में ACT Platinum प्लान आता है, जिसकी कीमत 1,249 रुपये प्रति माह है और इस प्लान में 150Mbps की स्पीड के साथ 1,250जीबी डाटा प्रति माह मिलता है। लिमिट खत्म हो जाने के बाद स्पीड घट कर 2Mbps हो जाती है।
इसके अलावा जो यूजर्स ACT Silver प्लान को एक साथ 6 महीने के लिए सबस्क्राइब कर रहे हैं, उन्हें 300जीबी एक्सट्रा डाटा के साथ 1 महीने की इंटरनेट कनेक्टिविटी फ्री मिलेगी। इसी तरह अगर यूजर इस प्लान को 1 साल के लिए एक साथ सब्सक्राइब करेगा तो उसे 1,200जीबी एक्सट्रा डाटा के साथ 2 महीनों की इंटरनेट कनेक्टिविटी फ्री मिलेगी। इसके अलावा कंपनी का कहना है कि इस सर्विस के लॉन्च के 30 दिन के अंदर कनेक्शन लेने वाले यूजर्स को इंस्टॉलेशन चार्ज भी नहीं देना होगा।