ACT Fibernet ने अमेजन के साथ मिलकर अपने ग्राहकों के लिए एक ऑफर की पेशकश की है। कंपनी अपने ग्राहकों को कुछ चुनिंदा रीजन में Amazon Fire TV Stick फ्री दे रही है। यह ऑफर कुछ प्लान के लिए दिया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी अपने ग्राहकों को FUP लिमिट को बढ़ा कर एक्सट्रा डाटा भी दे रही है। Also Read - 108MP कैमरा, 8GB RAM और 33W Fast Charging वाले Xiaomi Mi 10i 5G पर Amazon Sale में Discount, Rs 1067 EMI पर खरीदने का मौका
जैसा की हम पहले भी बताते आए हैं, ब्रॉडबैंड कंपनियां रिलायंस जियो गीगाफाइबर के आने से पहले अपने आप को बड़े कंपिटीशन के लिए तैयार कर रही है। हालांकि रिलायंस जियो गीगाफाइबर का लॉन्च फिलहाल थोड़ा डिले हो गया है। आपको बता दें कि ACT Fibernet इस ऑफर को केवल कुछ एरिया में चुनिंदा प्लान में दे रहा है। Also Read - 6000mAh बैटरी, 6GB तक RAM और 48MP कैमरा वाले Xiaomi Redmi 9 Power को सस्ते में खरीदें, Amazon Sale में मिल रहा Offer
Also Read - Amazon Fab Phones Fest Sale शुरू, इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा Discount और Exchange Offer
Telecom Talk के मुताबिक, कंपनी चेन्नई में ACT Blast Promo, ACT Incredible, ACT Lightning, ACT GIGA, ACT Storm और ACT Thunder प्लान वाले अपने सभी ग्राहकों को Fire TV Stick फ्री दे रही है। Bengaluru में ACT Storm, ACT Lightning, ACT GIGA, और ACT Incredible प्लान वाले यूजर्स को यह ऑफर दिया जा रहा है और इसके अलावा दिल्ली में जिन यूजर्स के पास ACT Diamond और ACT Platinum प्रोमो प्लान है, उन्हें फ्री Fire TV Stick दी जा रही है।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि हैदराबाद में ACT Incredible 1999, ACT GIGA और ACT A-Mac 1299 प्लान वाले यूजर्स इस बेनिफिट का फायदा उठा सकते हैं। यह ऑफर Coimbatore, Eluru, Guntur, Madurai और Nellore के यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। इस ऑफर को पाने के लिए ग्राहकों को कम से कम1, 6, 12 या 24 महीनों के पीरियड के लिए प्लान चाहिए होगा।