ACT Fibernet अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए और नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए एक के बाद एक ऑफर्स की घोषणाएं कर रहा है। इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर ने हाल ही में अपने logo को भी बदला था और अब कंपनी अपने ग्राहकों को गिफ्ट के तौर पर फ्री 100जीबी डाटा दे रही है।Telecom Talk की रिपोर्ट के मुताबिक, यह 100जीबी फ्री डाटा एक महीने के लिए वैलिड होगा और यह पूरे भारत में मौजूद ACT Fibenet यूजर्स को मिलेगा। Also Read - 4G Spectrum 2021 की नीलामी पूरी, Jio और Airtel ने 5G की ओर बढ़ाए कदम
इतना ही नहीं ACT Fibernet ने हाल ही में अमेजन के साथ मिलकर अपने ग्राहकों के लिए एक ऑफर की पेशकश की है। कंपनी अपने ग्राहकों को कुछ चुनिंदा रीजन में Amazon Fire TV Stick फ्री दे रही है। यह ऑफर कुछ प्लान के लिए दिया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी अपने ग्राहकों को FUP लिमिट को बढ़ा कर एक्सट्रा डाटा भी दे रही है। ब्रॉडबैंड कंपनियां रिलायंस जियो गीगाफाइबर के आने से पहले अपने आप को बड़े कंपिटीशन के लिए तैयार कर रही है। हालांकि रिलायंस जियो गीगाफाइबर का लॉन्च फिलहाल थोड़ा डिले हो गया है। आपको बता दें कि ACT Fibernet इस ऑफर को केवल कुछ एरिया में चुनिंदा प्लान में दे रहा है। Also Read - Jio Phone Data Plans 2021: जियो ने लॉन्च किए 5 नए प्लान, 22 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा
Also Read - Jio Phone यूजर्स को बड़ा गिफ्ट, अब दो साल तक नहीं कराना होगा रिचार्ज
एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी चेन्नई में ACT Blast Promo, ACT Incredible, ACT Lightning, ACT GIGA, ACT Storm और ACT Thunder प्लान वाले अपने सभी ग्राहकों को Fire TV Stick फ्री दे रही है। Bengaluru में ACT Storm, ACT Lightning, ACT GIGA, और ACT Incredible प्लान वाले यूजर्स को यह ऑफर दिया जा रहा है और इसके अलावा दिल्ली में जिन यूजर्स के पास ACT Diamond और ACT Platinum प्रोमो प्लान है, उन्हें फ्री Fire TV Stick दी जा रही है।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि हैदराबाद में ACT Incredible 1999, ACT GIGA और ACT A-Mac 1299 प्लान वाले यूजर्स इस बेनिफिट का फायदा उठा सकते हैं। यह ऑफर Coimbatore, Eluru, Guntur, Madurai और Nellore के यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। इस ऑफर को पाने के लिए ग्राहकों को कम से कम1, 6, 12 या 24 महीनों के पीरियड के लिए प्लान चाहिए होगा।