ACT Fibernet एक इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडिंग कंपनी है, जो हैदराबाद और बैंगलोर में बड़े कस्टोमर बेस के साथ काम करती है। भारत में जल्द ही JioGigaFiber फाइबरनेट सर्विस लॉन्च होने वाली है। माना जो रहा है कि Jio इस सर्विस को भारत में बेहद सस्ती कीमत में लॉन्च करने वाला है। ऐसे में भारत में कंपिटीशन के बढ़ने की आशंका में सभी अन्य इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स अपनी-अपनी कमर कस रहे हैं। कुछ ऐसा ही ACT Fibernet भी कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए Netflix सब्सक्रिप्शन डिस्काउंट आदि ऑफर्स लॉन्च किए थे। अब कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए कुछ अन्य ऑफर्स भी लॉन्च किए हैं, जहां ग्राहकों को ब्रॉडबैंड के प्लान के रिचार्ज पर एक्सट्रा वैलिडिटी फ्री मिल रही है। इसमें तीन ऑफर्स शामिल है। Also Read - BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स किए रिवाइज, मिलेगी दोगुनी स्पीड और ज्यादा डाटा का लाभ
ACT Fibernet extra 15 days offer
TelecomTalk के मुताबिक, 15 दिनों का एक्सट्रा सब्सक्रिप्शन पाने के लिए ग्राहक को पांच महीने 15 दिन का पेमेंट एडवांस में देना होगा और ऐसा करने पर कंपनी ग्राहक को 15 दिनों का एक्सट्रा सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसका मतलब है कि ग्राहक केवल 5.5 महीनों का पेमेंट कर 6 महीने तक अपना प्लान इस्तेमाल कर सकता है। ग्राहक इस ऑफर का फायदा A-Max 675, A-Max 1050, A-Max 1299 और Incredible 1999 प्लान में उठा सकते हैं। Also Read - Excitel ब्रॉडबैंड ने पेश किया नया ऑफर, 499 रुपये प्रति महीने में मिलेगी 300Mbps की स्पीड
Also Read - Excell Broadband ने अपने प्लान्स किए रिवाइज, अब पहले के मुकाबले मिलेगी ज्यादा स्पीड और डाटा
ACT Fibernet extra 2 months offer
15 दिनों के बाद कंपनी ग्राहकों को 10 महीनों या 12 महीनों का एक साथ एडवांस पेमेंट करने पर 2 महीनों का एक्सट्रा सब्सक्रिप्सन दे रही है। इस ऑफर में A-Max Swift FT, A-Max 1050, ACT GIGA, A-Max Rapid FT, A-Max 1299, A-Max 675 और Incredible 1999 प्लान शामिल हैं।
ACT Fibernet extra 6 months offer
जो ग्राहक इससे भी अधिक बेनिफिट चाहते हैं वो A-Max 675, Incredible 1999, A-Max 1050, and A-Max 1299 प्लान में एक साथ 18 महीनों का रेंटल दे सकते हैं। ऐसा करने पर ग्राहक को 6 महीनों का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा।
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि ACT Fibernet अपने उन ग्राहकों को Netflix के साथ पार्टनरशिप के तहत एक्सट्रा 500GB डाटा दे रहा है, जो 6 महीनों या 12 महीनों की पेमेंट एक साथ कर चुके हैं।