Bharti Airtel पिछले काफी समय में 5G ट्रायल्स कर रही है। आज यानी 24 मार्च को एक बार फिर गुरुग्राम के मानेसर में कंपनी ने 5G ट्रायल का लाइव डेमो दिखाया है। इस इवेंट में कंपनी ने 5G नेटवर्क की हाई-स्पीड और लो-लेटेंसी क्षमताओं को दिखाया है। हाई स्पीड 5G वेटवर्क पर कटिंग ऐज वीडियो टेक्नोलॉजी के कारण एयरटेल ने क्रिकेट के प्रेमियों को 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान दिग्गज बल्लेबाज कपिल देव के 175 नॉट आउट मैच को फिर से देखने का मौका दिया। लोगों को उस मैच के वो खास पल देखने को मिले, जिन्हें किसी कैमरे में भी रिकॉर्ड नहीं किया गया था। Also Read - TRAI करेगा स्पेशल ऑडिट, मोबाइल नंबर पोर्टिंग में 'खेल' करने वाली कंपनियों पर गिरेगी गाज
Airtel ने दिखाया लाइव डेमो
5G ट्रायल के इस इवेंट के दौरान कपिल देव भी मौजूद थे। लोगों को उनका मेटा अवतार देखने को मिला। लाइव डेमो में मैच के वीडियो को 4K मोड में 1Gbps नेटवर्क स्पीड और 20ms लो-लेटेंसी पर चलाया गया था। Airtel का कहना है कि इस डेमो में एक साथ 50 से अधिक यूजर्स ने 5G स्मार्टफोन पर 4K में मैच देखा। Also Read - BSNL के 2,399 रुपये के पैक के सामने Airtel का मंहगा 2,999 रुपये वाला पैक हुआ फेल, ये है अंतर...
इसमें मैच को अलग-अलग कई कैमरा एंगल से देखा जा सका। इस समय स्पीड लगभग 4gbps रही थी। इतना ही नहीं, सेशन में कपिल देव के साथ 5G पावर्ड होलोग्राम बातचीत भी की गई। इसमें रियल टाइम में फैन्स से बातचीत करने के लिए क्रिकेटर कपिल देव का वर्चुअल अवतार दिखाया गया था। कपिल देव के स्टेज पर ठीक आने से पहले उनके वर्चुअल अवतार ने लोगों के साथ बातचीत की। Also Read - BSNL के इस सस्ते पैक में डेली 2GB डेटा के साथ मिलता है OTT सब्सक्रिप्शन, कीमत 100 से कम
5G आने से होगा टेक्नोलॉजी का विकास
एयरलेट द्वारा 5G नेटवर्क पर मेटावर्स के लाइव डेमो दिखाते समय कंपनी के चीफ टेक्नोलॉजी रणदीप सेखोन ने कहा कि भारत में 5G के आने के बाद उम्मीद से ज्यादा टेक्नोलॉजी का विकास होगा। भविष्य में 5G का यूज सबसे ज्यादा मेटावर्स में ही किया जाएगा। इसमें बिना लैग और कम लैटेंसी पर अधिक डाटा की जरूरत होती है। मेटावर्स के अलावा इसका यूज गेमिंग, बिजनेस और स्पोर्ट्स के साथ-साथ मेडिकल तक सभी चीजों में होगा। बता दें कि एयरटेल का यह लाइव डेमो इवेंट मानेसर में कंपनी के नेटवर्क एक्सपीरियंस सेंटर में हुआ था।